बीएमओ की डॉक्टर बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

बीएमओ की डॉक्टर बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

प्रेषित समय :16:24:39 PM / Mon, Sep 18th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, शहडोल. एमपी के शहडोल स्थित बुढार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डाक्टर कृतिका वर्मा ने घर के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीएमओ की डाक्टर बेटी कृतिका द्वारा आत्महत्या किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसने भी घटना के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस के अनुसार बुढार डाक्टर कालोनी में रहने वाले बीएमओ आरके वर्मा की कृतिका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ रही. जिनका रीवा मेडिकल कालेज में पीजी में सिलेक्शन हो गया. वे आज ज्वाइन करने के लिए रीवा जाने की तैयारी कर रही थी. इस बीच कृतिका बाथरुम गई, जहां पर उनहोने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कृतिका काफी देर तक बाथरुम से बाहर नहीं आई तो परिजन आवाज लगाते हुए बाथरुम पहुंच गए, देखा तो कृतिका फांसी के फंदे पर झूल रही है. कृतिका को फांसी के फंदे पर झूलते देख चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्होने कृतिका वर्मा को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. डाक्टर कृतिका वर्मा द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया. पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : इंदौर में बारिश का 61 साल पुराना रिकार्ड टूटा, 24 घंटे में 10 इंच हुई बारिश

NIA की एमपी सहित कई राज्यों में छापेमारी, आतंक फैलाने की साजिश के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

एक साथ नौ वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी, एमपी-राजस्थान के इन शहरों को मिलने जा रही सौगात

एमपी के बैतूलकी भैंसई नदी में आटो रिक्शा सहित चार लोग बहे, पुल के ऊपर बह रहे पानी से वाहन निकालते समय घटना

एमपी में मानसून सक्रिय: सिवनी में पांच इंच से अधिक वर्षा, जबलपुर, भोपाल, समेत कई संभागों में भारी बारिश का एलर्ट