MP: अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह भाजपा में शामिल..!

MP: अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह भाजपा में शामिल..!

प्रेषित समय :18:49:37 PM / Tue, Sep 19th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के बीच उठापटक मची हुई है. आज अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी भाजपा में शामिल हो गई. उन्होने भोपाल में सीएम शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति भाजपा की सदस्यता ली. मोनिका शाह छिंदवाड़ा से विधायक रहे मनमोहन शाह बट्टी की बेटी है. इस मौके पर छिंदवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू भी साथ थे.

इधर पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग पर भाजपा का चुनावी एजेंडा पूरा करने के लिए आंकड़ों में हेरफेर करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वित्त विभाग ने 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. बाकी महत्वपूर्ण योजनाओं में भी बजट को अघोषित तौर पर रोककर भाजपा के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है. दिग्विजय ने मंगलवार को ट्वीट किया कि मैं गड़बड़ करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार आने के बाद सघन जांच कराई जाएगी. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चाहे वो किसी भी वरिष्ठता के क्यों न हों. उन्होंने आगे लिखा मुझे सूचना मिली है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निचले अधिकारियों पर मनमाफिक नोटशीट लिखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. कई विभागों की निधियां जो वित्त विभाग के पास संधारित हैं. उसमें से अघोषित तौर पर वित्त विभाग द्वारा सरकार के चुनावी एजेंडे के लिए पैसा खर्च कर दिया गया है. इस कारण प्रदेश का वास्तविक ऋण वित्त विभाग द्वारा दिखाए गए आंकड़े से कहीं ज्यादा है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश : दवाई के कार्टन्स में निकली 1 करोड़ की ब्रांडेड विलायती शराब

मध्यप्रदेश की 230 मंडियां 4 सितम्बर से रहेगी बंद, 25 हजार व्यापारी नहीं करेगें खरीदी, जबलपुर में भी नही होगा कारोबार

मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग का नाम अब राज्य नीति आयोग होगा

मध्यप्रदेश : आदिवासी पिता-पुत्र पर बकरी चोरी के आरोप में जुर्माना लेकर चटवाया पैर

मध्यप्रदेश: समाजवादी पार्टी ने भी खोले पत्‍ते, इन सीटों पर घोषित किए उम्‍मीदवार