JABALPUR: हजारों नर्सिंग छात्रों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पुलिस ने बैरीकेट लगाकर रोका..!

JABALPUR: हजारों नर्सिंग छात्रों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पुलिस ने बैरीकेट लगाकर रोका..!

प्रेषित समय :18:39:32 PM / Wed, Sep 20th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में नर्सिंग परीक्षा न होने से छात्र-छात्राएं आक्रोशित है. आज जबलपुर में नर्सिंग छात्र सिविक सेंटर से रैली के रुप में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए. जिन्होने घंटाघर में बैरीकेट लगाकर पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. छात्रों ने आगे बढऩे की कोशिश की तो पानी की बौछार करते हुए हल्का बल प्रयोग किया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सीएम शिवराजसिंह चौहान व चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही परीक्षाएं नहीं हुई, प्रमोशन नहीं दिया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मध्यप्रदेश के सभी नर्सिंग छात्र आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेगी. जबलपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नारा दिया है की परीक्षा नहीं तो वोट नहीं. नर्सिंग छात्र संगठन के सदस्यों ने बताया तीन सालों से प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है. नर्सिंग छात्रों ने आरोप लगाया है कि एमपी सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा मापदंड पूरे नहीं करने वाले नर्सिंग कालेज को मान्यता प्रदान कर दी गई.

छात्रों का कहना है कि परीक्षा न होने के कारण स्टूडेंट व उनके परिजन न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक रुप से परेशान हो रहे हैं. नर्सिंग छात्र संगठनों द्वारा मांग की गई है कि स्टूडेंट की समस्या का जल्द निराकरण किया जाए. उन्हे स्कालरशिप दी जाए.  नर्सिंग संगठन ने मांग की है कि जिन कालेज़ों की मान्यता खत्म हो गई है. वहां पढऩे वाले छात्रों को मान्यता प्राप्त कॉलेज में ट्रांसफर किया जाए. जीएनएम स्टूडेंट के रिजल्ट घोषित किए जाएं. आज जबलपुर में प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर अभी उनकी मांगे नही मानी गई तो विधानसभा चुनाव में सरकार का विरोध कर वोटिंग का बहिष्कार किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी कैबिनेट में सीएम कृषक मित्र योजना को मंजूरी, आनलाइन गेम पर जीएसटी, ये निर्णय भी हुए

एमपी : इंदौर में बारिश का 61 साल पुराना रिकार्ड टूटा, 24 घंटे में 10 इंच हुई बारिश

NIA की एमपी सहित कई राज्यों में छापेमारी, आतंक फैलाने की साजिश के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

एक साथ नौ वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी, एमपी-राजस्थान के इन शहरों को मिलने जा रही सौगात

एमपी के बैतूलकी भैंसई नदी में आटो रिक्शा सहित चार लोग बहे, पुल के ऊपर बह रहे पानी से वाहन निकालते समय घटना