पलपल संवाददाता, सिवनी. एमपी के सिवनी स्थित ग्राम पंचायत खंडासा कुरई में मवेशी चराने गए चरवाहा पर बाघ ने हमला कर दिया. हमले में चरवाहा यशवंतराव के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस व वन विभाग के अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत खंडसा थाना कुरई निवासी यशवंत राव पिता सीताराम उम्र 50 वर्ष अपने मवेशी लेकर खवासा करवई के जंगल पहुंचा. जहां पर बाघ ने यशवंतराव पर हमला कर दिया. हमले में यशवंतराव के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. इधर देर शाम तक यशवंतराव घर नहीं आए तो परिजन चितिंत हो गए. ग्रामीणों के साथ जंगल में तलाश करते पहुंचे तो देखा कि यशवंतराव मृत हालत में जंगल में पड़े है. परिजनों की सूचना पर वन विभाग व पुलिस अधिकारी पहुंच गए. अधिकारियों का कहना था कि मृतक शिकार महाराष्ट्र के जंगल में हुआ है, जिसके चलते देवलापार सामान्य की आरे से कार्यवाही की जा रही है. वहीं मृतक कुरई का रहने वाला है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी कैबिनेट में सीएम कृषक मित्र योजना को मंजूरी, आनलाइन गेम पर जीएसटी, ये निर्णय भी हुए
एमपी : इंदौर में बारिश का 61 साल पुराना रिकार्ड टूटा, 24 घंटे में 10 इंच हुई बारिश
NIA की एमपी सहित कई राज्यों में छापेमारी, आतंक फैलाने की साजिश के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
एक साथ नौ वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी, एमपी-राजस्थान के इन शहरों को मिलने जा रही सौगात