कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की तीसरी मंडल स्तरीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक आज 20 सितम्बर बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई, जिसमें यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में कई यूनियन पदाधिकारियों ने भाग लिया.
यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि यूनियन द्वारा पीएनएम मद संख्या 80/2022 के तहत कोटा-चित्तौड़ खंड में कार्यरत स्टेशन मास्टर का ड्यूटी रोस्टर 12 घंटे से 8 घंटे में परिवर्तित करने की मांग लगातार की जा रही थी. जिसके तहत जॉब एनालिसिस करवाकर मुख्यालय स्वीकृति हेतु भिजवाया गया था तथा आज स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग में भी इस मुद्दे का पुन: जोर-शोर से उठाया गया जिसके परिणाम स्वरूप मुख्यालय द्वारा वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी कोटा को यह रोस्टर परिवर्तन करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं तथा कोटा मंडल द्वारा इसकी अनुपालना करते हुये शीघ्र रोस्टर परिवर्तन की कार्यवाही की जा रही है.
इसके अतिरिक्त बैठक के पहले दिन आज आउटसेट मदों के माध्यम से रेल कर्मचारियों की ज्वलंत एवं लंबित समस्याओं को मंडल रेल प्रबंधक एवं सभी शाखा अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, जिनमें विगत 4 माह से मंडल के रेल कर्मचारियों को ओवरटाइम एवं टीए का भुगतान नहीं होना प्रमुख रूप से शामिल रहा साथ ही यूनियन की मुख्यालय स्तर की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में हुये निर्णय के अनुसार ओवरटाइम टीए, टयूशन फीस भत्ता आदि हेतु एकाउंट वेटिंग के आदेश पर भी यूनियन ने कडा विरोध दर्ज किया एवं महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि मुख्यालय के निर्णयों की अवहेलना इस प्रकार से स्वीकार नहीं की जायेगी जिस पर प्रशासन द्वारा इन आदेशों को तत्काल परिवत्रित करने पर सहमति बनी . इसके अतिरिक्त एडीईएन बारां द्वारा सालपुरा में रिक्तियां होने के बाद भी ग्रेड पे 2400 में छबड़ा में पदोन्नति करने, गाड़ी संख्या 12945/12946 का वर्किंग कोटा मंडल के रनिंग स्टाफ से करवाने, इंजीनियरिंग विभाग में वरियता सूची में चल रही विसंगति, सेवानिवृत कर्मचारियों को डीआरएम कार्यालय से सुविधा पास देने, रेलवे कॉलोनी एवं स्टेशनों की साफ सफाई, कोटा रेलवे कॉलोनी की सड़कों का पुनर्निर्माण, बारां से सुन्दलक ड्यूटी आने पर यात्रा भत्ता देने, जिन रेलवे फाटकों पर यूटीवी ज्यादा है उनका रोस्टर 8 घंटे करने, हिण्डौन में इलेक्ट्रिक स्टाफ का रोस्टर 8 घंटे करने, एसएसई पीवे बारां कार्यालय में वाटर कूलर एवं आरओ लगाने, कोटा चित्तौड़ खंड में डबल की-मैन चलाने तथा परिचालन विभाग के कर्मचारियों को रेास्टर परिवर्तित करने, मांडलगढ़ में सामुदायिक भवन विकसित करने, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्टाफ हेतु 4 व्हीलर पार्किंग बनाने, निजी अस्पतालों में रैफर किये गये मरीजों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने, स्पाउस ग्राउण्उ के स्थानान्तरण प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने, गंगापुर एवं सवाईमाधोपुर में निजी चिकित्सालय को अनुबंध करने के साथ साथ इंजीनियरिंग, टीआरडी, सिग्नल, टेलीकॉम, मिनिस्ट्रियल, ट्राफिक, कैरिज, वाणिज्य तथा महिला रेलकर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृषित किया गया. सभी समस्याओं पर मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य शाखा अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेकर निस्तारण का आश्वासन दिया है.
बैठक में मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, कार्यकारी राकेश मित्तल, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, राजू लाल गूर्जर, ज्ञान दिक्षित, रमेश नायक, दीपक चौहान, सतीश, एम.एस.बग्गा, आई.डी. दुबे, जयसिंह हाड़ा देवीलाल जाट, हरिप्रसाद मीणा, इमरान, वीरेन्द्र मीणा, हेमेन्द्र शर्मा, डी.के.त्यागी, एवं विकास शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा में 24 घंटे में 2 कोचिंग स्टूडेंट्स की सुसाइड से दहशत, 8 महीने में 23 छात्रों ने दी जान
OPS बहाली का आंदोलन हुआ तेज, कोटा मंडल में ट्रेनों के सामने WCREU का जोरदार प्रदर्शन