पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला के महाराजपुर स्थित जारगा-जारगी के घने जंगल में आज महिला की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी भगवनियाबाई के रुप में की गई है. यह भी पता चला है कि महिला घर से साध्वी बनने के लिए निकली थी. महिला की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी भगवनियाबाई राठौड़ उम्र 55 वर्ष बहुत पहले घर से साध्वी बनने के लिए घर निकल गई थी. वे साध्वी के कपड़े ही पहनकर घूमती रहती थी. जब वह महाराजपुर के जारगा-जारगी के जंगल से गुजर रही थी. इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई. आज जब कुछ लोग जंगल से गुजरे तो महिला की क्षत-विक्षत हालत लाश मिली. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्हे जांच के दौरान आधारकार्ड मिली जिसमें महिला की पहचान भगवनिया के रुप में हुई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के चेहरे पर चोट के निशान है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फिर एक नक्सली गिरफ्तार, जबलपुर से मंडला जाते वक्त कालपी में ATS ने पकड़ा..!
MP : लगातार वर्षा के बाद मंडला-निवास मार्ग पर पहाड़ धंसकने से जबलपुर का रास्ता बंद
एमपी के जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ में तेज गर्मी, मंडला-सागर में बारिश