पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन स्थित जयसिंहपुरा में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक घर से एक परिवार के चार सदस्य मृत हालत में मिले. महिला व पुरुष लिव-इन-पार्टनर के रुप में दो बच्चों को साथ लेकर निवासरत रहे. खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जयसिंहपुरा में मनोज राठौर किराए का मकान लेकर ममता व दो बच्चों के साथ निवासरत रहा. बच्चे ममता के पहले पति से थे. मनोज ने भी अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था. मनोज ने दूसरी शादी नहीं की लेकिन वह ममता के साथ लिव-इन-पार्टनर के रुप में रह रहा था. मनोज, ममता मिलकर मंदिर के पास फूल सामग्री बेचता रहा था. आज सुबह दस बजे तक मनोज, ममता व दोनों बच्चे कमरे से बाहर नही आए तो मकान मालिक ने आवाज लगाई लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची ने दरवाजा खोला तो देखा कि मनोज फांसी के फंदे लटके है, वहीं तीनों जमीन पर पड़े है मुंह से झाग निकल रहा था. एक परिवार के चार लोगों की लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. पुलिस को पूछताछ में ममता की रिश्तेदार ने बताया कि मनोज और ममता पांच साल से साथ में रह रहे थे. मनोज कर्ज के कारण परेशान क्योंकि आए दिन लोग रुपए मांगकर धमकी देते रहे. संभवत : कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के उज्जैन में पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी, दो बच्चे जान बचाकर भागे
#ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक, संगठित होना किसी का विरोध नहीं, चिंतन शिविर 1 व 2 अक्टूबर को उज्जैन में
उज्जैन-गुना-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू
रेल न्यूज : उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुरू
#Ujjain उज्जैन महाकाल लोक! ये लक्षण शुभ नहीं हैं... ईश्वर कभी क्षमा नहीं करेगा?