रायपुर. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को छह कमेटियों की मैराथन बैठक हुई. करीब आठ घंटे तक चली बैठक में तय किया गया कि सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में दो अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकाली जाएगी. इसमें सभी बड़े स्थानीय नेता अपने-अपने क्षेत्र में शामिल होंगे. इसके लिए विधानसभावार जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.
खरगे, राहुल और प्रियंका का दौरा प्रस्तावित
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का छत्तीसगढ़ दौरा भी प्रस्तावित किया गया है. राहुल 25 सितंबर को बिलासपुर के तखतपुर में चुनावी सभा करेंगे. इस दौरान वे सीएम आवास योजना के तहत सात लाख आवासों से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे.
प्रियंका गांधी 2 अक्टूबर को कांकेर में शामिल होंगी
इसके लिए राज्य सरकार ने एक हजार करोड़ का बजट आवंटित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा 28 सितंबर को बलौदाबाजार में प्रस्तावित है. प्रियंका गांधी चार अक्टूबर को कांकेर में आयोजित पंचायती राज नगरीय निकाय सम्मेलन में शामिल होंगी. इस दिन कांकेर मेडिकल कालेज का भूमिपूजन भी किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रायपुर : घर के बाथरूम में महिला डाक्टर ने इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या, हैवी डोज से हुई मौत
रायपुर स्टील प्लांट में बड़ा धमाका, एक की मौत, दो मजदूर बुरी तरह झुलसे, घायलों का इलाज जारी