#Rajasthan सम्पूर्ण साक्षरता की ठोस पहल है नवभारत साक्षरता -प्रकाशचन्द्र शर्मा

#Rajasthan सम्पूर्ण साक्षरता की ठोस पहल है नवभारत साक्षरता -प्रकाशचन्द्र शर्मा

प्रेषित समय :21:41:51 PM / Sat, Sep 23rd, 2023
Reporter :

बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 8302755688). जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने कहा हैं कि देश में पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को साक्षर बनाने के लिये संचालित हो रहा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम सम्पूर्ण साक्षरता की दिशा में एक ठोस पहल है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन में सभी का सहयोग अपेक्षित है. उन्होने कहा कि पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षर जो विविध कार्यों से जुड़े हैं उन्हें डिजीटल माध्यम से शैक्षिक मार्गदर्शन सामग्री की उपलब्ध होने से वे अपनी सुविधानुसार अध्ययन गतिविधियो को पूर्ण कर सकते हैं तथा उन्हें शैक्षिक मार्गदर्शन के लिये स्वयंसेवको का सहयोग भी उपलब्ध हैं. जिला कलक्टर ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम साक्षर बनाने के साथ वर्तमान तकनीकी समय के विभिन्न कार्यों को करने के लिये आवष्यक सूचनाएं व जानकारी देने का कार्य भी करता हैं जो महत्वपूर्ण व उपयोगी हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आव्हान किया कि पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के पात्र असाक्षरो को इस अभियान से जुडने प्रेरित करें ताकि वे साक्षर व सजग बने तथा अपने विभिन्न कार्यों को पूरी जानकारी व आत्मविश्वास के साथ कर सकें.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भूलाल नायक ने कहा कि जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले में नवभारत साक्षरता के तहत पात्र असाक्षरो को जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं. उन्होने बताया कि जिले ने वर्ष 2022-23 में भी निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धि दर्ज की थी एवं जिला बेहतर प्रदर्शन करने की दिशा में अग्रसर हैं.उन्होने बताया कि साक्षरता निदेशालय के निर्देश व निर्धारित लक्ष्य अनुसार नवभारत साक्षरता से संबंधित गतिविधियों व कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा हैं तथा लक्ष्य अनुसार चिन्हीकरण, टैग करके मूल्यांकन में भाग लेने प्रेरित करने का प्रयास किया जायेगा.

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मावजी खांट ने कहा कि नवभारत साक्षरता ऐसा कार्यक्रम हैं जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रहे पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के सभी असाक्षरो को अपने वर्तमान कार्यों को करने के साथ अपनी सुविधा के समय में अध्ययन करने के लिये व्यवस्थित मार्गदर्शन उपलब्ध करवाता है. इसके लिये उजास पत्रिका के विविध भाग व अन्य शैक्षिक मार्गदर्शन सामग्री की पीडीएफ व वीडियो उपलब्ध हैं जिनमें सरल तरीके से अध्ययन हेतु मार्गदर्षन उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी पीईईओ को अपने क्षेत्र में पात्र असाक्षर चिन्हित कर उन्हें इस अभियान से जोड़ने एवं उन्हें महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय में शैक्षिक मार्गदर्षन उपलब्ध करवाने के निर्देष भी दिये गये हैं.

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाडा श्रीमती रेखा रोत ने कहा कि नवभारत साक्षरता असाक्षरो विशेषकर घरेलू कार्यों में सक्रिय असाक्षर महिलाओं के लिए अधिक उपयोगी हैं क्योंकि घर में रहकर अपनी जिम्मेदारी पूरा करने के साथ उनकी सुविधा अनुसार समय पर अध्ययन करने की सुविधा इस अभियान से उनको मिलती हैं. जिले में इस अभियान में दो तिहाई से अधिक असाक्षर महिलाओं को जोड़कर महिला साक्षरता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा हैं. सरकार का उद्देश्य भी अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को इस अभियान से जोड़ने का हैं तथा बांसवाड़ा ब्लॉक स्तर पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रयास किया जा रहा हैं.

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने कहा कि नवभारत साक्षरता अभियान एवं इसके विस्तारित उद्देश्य दैनिक कार्यों में बहुत उपयोगी हैं. पढ़ना, लिखना व संख्या ज्ञान के साथ डिजिटल सुविधाओं का उपयोग, स्वास्थ्य चेतना, आवश्यक कानूनी व वित्तीय जानकारी, वाणिज्यिक कौशल, दायित्व बोध,  विस्तारित शैक्षिक सुविधाओं का उपयोग आदि महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी इस अभियान के माध्यम से असाक्षर को उपलब्ध हैं जिससे वह साक्षर बनने के साथ सजग भी बनता हैं.

साक्षरता निदेशालय के सतत शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी राममोहन ने बताया कि नवभारत साक्षरता के तहत मिशन ज्ञान एप्प डाउनलोड करने के बाद विभिन्न तरह के शैक्षिक मार्गदर्शन उपलब्ध हैं. उन्होने बताया कि असाक्षर मिषन ज्ञान एप्प डाउनलोड कर स्कूल शिक्षा पर क्लिक करने के बाद साक्षरता विकल्प पर क्लिक करते हैं तो रिकार्ड क्लासेज का ऑप्शन उपलब्ध होता हैं, इसके बाद क्लिक करने पर उजास की प्रवेशिका भाग एक में परिवार व पड़ोस के 4, बातचीत के 7 व हमारा रहन सहन के 8 शैक्षिक मार्गदर्शक वीडियो  उपलब्ध होते हैं, प्रवेशिका भाग दो में हमारे आसपास के 6, खानपान व सेहत के 5, मतदान के 4, कानूनी जानकारी के 5 शैक्षिक मार्गदर्शक वीडियो  उपलब्ध होते हैं. इसमें उपलब्ध शैक्षिक मार्गदर्शन सामग्री असाक्षर को साक्षर बनाने के साथ वर्तमान समय की व्यवस्था के साथ सामंजस्य बैठाने में मददगार हैं.

जिले में रविवार को होने जा रहे नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के मूल्यांकन कार्य हेतु निर्धारित लक्ष्य पाच हजार असाक्षरो के लिये कुल 235 केंद्र स्थापित किये गये हैं जिनमें सज्जनगढ के 17, घाटोल में 20, गांगड़तलाई में 30, गढ़ी में 10, बांसवाड़ा में 39, तलवाडा में 12, आनन्दपुरी में 29, कुशलगढ़ में 14, बागीदौरा में 32, अरथूना में 21, छोटी सरवन के 11 मूल्यांकन केन्द्र शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले में 21289 असाक्षर 400 से अधिक केंद्रों पर शामिल हुए नवभारत साक्षरता मूल्यांकन में

Rajasthan News: जिला कलेक्टर ने सराहा बांसवाड़ा साक्षरता कार्य प्रगति को, समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश!

Rajasthan News: बांसवाड़ा कलक्टर ने 170 बेड के हॉस्पिटल निर्माण और जमीन का मुआयना किया

राजस्थान के बांसवाड़ा में छात्रों से भरी बोलेरो गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, 2 बच्चों की मौत, दस घायल

Rajasthan News: बांसवाड़ा मेगा जॉब फेयर में 2214 का प्राथमिक रूप से चयन!