उज्जैन. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीन सूची जारी कर 79 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. तो वहीं इसको लेकर कांग्रेस भाजपा पर ही सवाल उठा रही है. इसी बीच बुधवार को उज्जैन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है.
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह घबराहट का प्रमाण है. वह प्रयोग जो गुजरात में हुए थे कि सभी के टिकट काट दिए गए वह प्रयोग यहां भी हो सकता है. मुख्यमंत्री से लेकर जितने मंत्री हैं, सबके टिकट कट सकते हैं, लेकिन हमें इससे मतलब नहीं है. जनता ने मन बना लिया है. वहीं लाड़ली बहना योजना को लेकर भी दिग्गी ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 19 साल बाद अब इन्हें लाडली बहना याद आ रही है.
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे दिग्विजय
बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन भी किया.
कांग्रेस के दावेदारों को लिस्ट का इंतजार
जहां भाजपा अब तक प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है. तो वहीं कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है. लिहाजा कांग्रेस के दावेदारों को सूची का इंतजार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ मेें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मोदी का मिजाज और मेहनत अलग है
Rajasthan: बीजेपी ने वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल को किया पार्टी से निलंबित, मचा बवाल