एमपी: ग्वालियर में तालाब में डूबने से तीन मासूम भाइयों की मौत, पंचायत करवा रही तालाब निर्माण

एमपी: ग्वालियर में तालाब में डूबने से तीन मासूम भाइयों की मौत, पंचायत करवा रही तालाब निर्माण

प्रेषित समय :19:09:59 PM / Fri, Sep 29th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार में एक दुखद हादसा घटित हुआ है, जहां एक तालाब में डूबने से तीन सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कम्प और शोक की लहर फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

बताया जाता है कि ग्राम करहिया में पंचायत की ओर से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है, पास में ही बघेल समाज के घर है, आज सुमित पुत्र राकेश बघेल, आदित्य पुत्र सुनील बघेल, मंकू पुत्र जूड़ा बघेल उम्र 10, 9, 8 वर्ष खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए और पानी में डूब गए. तीनों आपस में चाचा ताऊ के लड़के हैं.

तीनों बच्चों के दादा रामस्वरूप ने बताया कि यह परिजनों के साथ मंदिर पर गए थे. इसी बीच तालाब पर बच्चे पानी पीने के लिए पीछे रह गए. ऐसा माना जा रहा है कि पानी पीने के दौरान ही यह तीनों मासूम बच्चे तालाब में गिर गए, जिस कारण उनकी मौत हो गई. परिजन जब तालाब के पास पहुंचे तो एक के बाद एक तीनों बच्चों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक बच्चों के तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ग्वालियर: भोपाल-दिल्‍ली शताब्दी पर पथराव, खिड़की का कांच टूटा, RPF दर्ज

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैडिंग: एमपी में जश्न का माहौल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में मिठाईयां बंटी, इंदौर में रैली

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण वर्क के दिये निर्देश

रेल न्यूज : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के पास लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

एमपी में बारिश से हाहाकार: छतरपुर में बाढ़ के हालात, रीवा, सागर, ग्वालियर संभागों में भारी वर्षा के आसार

MP : ग्वालियर में भी सीधी जैसी घटना, जमीन हथियाने आदिवासियों से की मारपीट, जूते चप्पल पहनाने का भी आरोप