रेल न्यूज : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के पास लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

रेल न्यूज : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के पास लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

प्रेषित समय :14:18:41 PM / Sat, Aug 19th, 2023

ग्वालियर. उदयपुर से खजुराहो जा रही उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास लग गई. आग लगने का पता चलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर अमले को तुरंत मौके पर भेजा गया. फायर अमले ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया है. खबर लिखे जाने तक फायर अमला आग को काबू करने का प्रयास कर रहा था. इंजन में आग लगने से ट्रेनों का आवगमन भी प्रभावित हो रहा है. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं लगा हैै.

घटनाक्रम के मुताबिक उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 12.14 मिनट पर न आकर देरी से 12.35 मिनट पर आई. इसके बाद ट्रेन 12.45 पर झांसी के लिए रवाना हुई. जब वह ग्वालियर स्टेशन से करीब 7 किमी दूर सिथोली स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि उसके इंजन में आग लग गई. आग का पता लगते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद ग्वालियर से फायर अमला सिथौली स्टेशन के पास पहुंचकर इंजन में लगी आग को बुझाने में लग गया. खबर लिखे जाने तक फायर अमला आग को काबू करने का प्रयास कर रहा था.

यात्रियों में मची भगदड़

जेसे ही ट्रेन रुकी और लोगों को पता चला कि इंजन में आग लग गई है, वैसे यही यात्रियों में भगदड़ सी मच गई. सभी यात्री ट्रेून से नीचे आ गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल न्यूज : जबलपुर-रीवा इंटरसिटी सहित पमरे की तीन गाडिय़ों की समय सारणी में हुआ बदलाव

Rail News: पवन एक्सप्रेस में बगैर टिकट यात्री ने टीटीई से की मारपीट, टिकट पूछने पर पीटा

Rail News: बिलासपुर जोन की कई ट्रेनें रद्द, 16 अगस्त से इस तारीख तक यात्री हांगे परेशान

Rail News: जबलपुर-उधमपुर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी

Rail News: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अटरू स्टेशन पर भी रुकेगी, कोटा-नागदा मेमू का यहां पर हाल्ट होगा

Rail News: हेडक्वार्टर ओवर शूटिंग से नाराज रनिंग स्टाफ ने WCREU के नेतृत्व में किया सीडीओएम के खिलाफ प्रदर्शन, दी चेतावनी

Rail News: रीवा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लाक, 10 रेलगाडिय़ां निरस्त, जबलपुर शटल यहां तक चलेगी

Rail News: इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी ट्रेन के नैनी स्टेशन तक चलने की अवधि बढ़ी