मोहम्मद रिजवान ने भारत में स्वागत पर कहा- हैदराबाद में लाहौर और कराची जैसा माहौल

मोहम्मद रिजवान ने भारत में स्वागत पर कहा- हैदराबाद में लाहौर और कराची जैसा माहौल

प्रेषित समय :14:47:39 PM / Sun, Oct 1st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

हैदराबाद. भारत में शानदार स्वागत के बाद पाकिस्तानी खिलाडिय़ों में खुशी की लहर है. हैदराबाद में हुए शानदार स्वागत के बाद पाक खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. भारतीय मेहमाननवाजी से अभिभूत खिलाड़ी इस बारे में पोस्ट अपलोड कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिक्र हो रहा है पाकिस्तानी विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का.
जिनकी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. 94 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, लेकिन पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

2016 में भारत आई थी पाक टीम

शानदार पारी खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा कि भारत में हमारा शानदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट में लोगों ने हमें वैसे ही प्यार दिया, जैसा लाहौर, कराची और पेशावर में पाकिस्तानियों से मिलता है. बता दें कि सात साल बाद भारत के दौरे पर पाक टीम पहुंची है. इससे पहले पाक टीम ने 2016 में भारत का दौरा किया था. मौका था टी20 वर्ल्ड कप का. पाक टीम बुधवार को शाम 8 बजे के आसपास एयरपोर्ट पर पहुंची थी. भारतीय लोग, जो पाक टीम के फैंस हैं, बड़ी तादाद में खिलाडिय़ों की झलक पाने को बेताब दिखे.

बाबर आजम भी कर चुके हैं तारीफ

पाक खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी भी अपने स्वागत से खुश नजर आए. स्वागत की उन्होंने जमकर तारीफ की. सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर कहा कि हमारा यहां पर शानदार स्वागत हुआ है. पाक के कप्तान बाबर आजम और दूसरे खिलाड़ी भी अपनी मेहमाननवाजी को लेकर भारतीयों की जमकर तारीफ कर चुके हैं. पाक को हैदराबाद में दो मुकाबले खेलने हैं. जिसको लेकर खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: आरोपी को पकडऩे आई हैदराबाद पुलिस को बदमाश समझकर क्षेत्रीय लोगों ने घेरा..!

Cricketer जसप्रीत बुमराह पिता बने, खुद दिखाई नन्हें बेटे की पहली झलक, एशिया कप के बीच लौटे हैं स्वदेश

Cricket : भड़के सुनील गावस्कर, सरफराज का चयन नहीं होने पर कहा- अब रणजी ट्रॉफी का कोई फायदा नहीं

Cricket: किम कॉटन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला अंपायर बनीं

Cricketer अक्षर पटेल, डायटिशियन के साथ शादी के बंधन में बंधे, पत्नी मेहा ने शेयर किया वीडियो

Cricketer ऋषभ पंत की बचाई थी जान, उत्तराखंड सरकार हरियाणा रोडवेज के बस-कंडक्टर को देगी सम्मान