रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्टूबर के जगदलपुर दौरे से पहले सियासत शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि अभी प्रधानमंत्री लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और कल बिलासपुर आए थे और झूठ परोसकर उसका निकल गए. धान खरीदी में छत्तीसगढ़ को एक लाख करोड़ देने की बात की. अब कहते हैं एक-एक दाना खरीदेंगे. मैं धान का बोनस देना चाहता हूं और केंद्र सरकार मना करती है. रेलवे में राशि देने की बात करते हैं और 24 ट्रेनें बंद कर दी. किसी प्रदेश में इतनी ट्रेनें रद्द नहीं हुई.
सीएम बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम सबको आवास देंगे. जबकि हमने आर्थिक सर्वेक्षण कराया तो 10 लाख लोगों के पास आवास ही नहीं मिला. प्रधानमंत्री 3 तारीख को दोबारा आ रहे हैं इसलिए उनसे मांग है कि वह आवास योजना की केंद्रांश राशि जारी करें. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में बहुत घोटाला हो रहा है. और रमन सिंह की बात सुन लें. वह कहते थे कि एक साल कमीशनखोरी करना बंद कर दे तो विकास होगा. पीएससी घोटाला की जांच की बात करते हैं और झीरम की एनआइए की जांच अभी तक नहीं कर पाए.
भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में महिलाओं को अब छह लाख तक का ऋण देगी, आदेश जारी
सीजी न्यूज : हाईकोर्ट से मिली छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को बड़ी राहत
छत्तीसगढ़ सरकार ने ईडी कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली