जबलपुर. दिवाली और खास तौर पर छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में महीनों पहले से ही वेटिंग चल रही है. कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल है. अब टिकट मिले या ना मिले, त्योहारों में लोग घर आते ही हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग एक शहर से दूसरे शहर में सफर करते हैं. ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसी भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा हर साल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाता है. इस साल भी इसकी शुरुआत हो गई है.
पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी,नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर और बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी के रूप में की गई है. यह ट्रेन 12 दिसंबर तक परिचालित की जाएगी.
मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर तक
गाड़ी संख्या 05271 और गाड़ी संख्या 05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 06 अक्टूबर से 08 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को और यशवंतपुर से 09 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए शनिवार की सुबह 6.00 बजे जबलपुर, रविवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.
यशवंतपुर से मुजफ्फरपुर तक
गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल यशवंतपुर से सोमवार को 07.30 बजे खुलकर मंगलवार को रात 21.40 बजे जबलपुर, बुधवार को सुबह 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र एवं 10.25 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नागपुर-शहडोल-नागपुर व्हाया जबलपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा डेली नई ट्रेन शुरू, यह है टाइमिंग
विदाई ले रहा मानसून MP को भिगाएगा, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में पानी गिरने के आसार
जबलपुर में ऐतिहासिक होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम: वीडी शर्मा
सीएम शिवराजसिंह ने कहा, फ्लाई ओवर जबलपुर की तस्वीर बदल देगा..!