जबलपुर. रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 8 अक्टूबर 2023 से नागपुर स्टेशन से गाड़ी संख्या 11201 नागपुर से शहडोल और 09 अक्टूबर 2023 से शहडोल स्टेशन से गाड़ी संख्या 11202 शहडोल से नागपुर प्रतिदिन दोनों दिशाओं में नई ट्रेन की नियमित सेवा की समय सारिणी जारी कर दिया है.
गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन नागपुर स्टेशन से प्रात: 08.00 बजे प्रस्थान कर सौसर 09.08 बजे, छिंदवाड़ा 10.45 बजे, सिवनी 11.56 बजे, नैनपुर 13.30 बजे, जबलपुर 17.05 बजे, कटनी साऊथ 18.50 बजे, उमरिया 20.18 बजे और रात 22.00 बजे शहडोल स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन शहडोल स्टेशन से प्रात: 05.00 बजे प्रस्थान कर उमरिया 05.53 बजे, कटनी साउथ 07.25 बजे, जबलपुर 08.40 बजे, नैनपुर 11.30 बजे, सिवनी 12.53 बजे, छिंदवाड़ा 14.00 बजे, सौसर 15.38 बजे और 18.00 बजे नागपुर स्टेशन पहुँचेगी.
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-World Cup 2023: टीम इंडिया को झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल
JABALPUR: पमरे के 8 रेलवे स्टेशनों पर 8 गाडिय़ों को मिला ठहराव, पथरिया, बांदकपुर को मिली ये सुविधा..!
12वीं फेल का ट्रेलर जारी, लाखों छात्रों की कहानी पर आधारित है फिल्म
वॉर्मअप मैचों में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, आस्ट्रेलिया ने 14 रन से हराया