JABALPUR: ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे दो युवक गिरफ्तार, लैपटॉप, एलसीडी, मोबाइल फोन जब्त

JABALPUR: ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे दो युवक गिरफ्तार, लैपटॉप, एलसीडी, मोबाइल फोन जब्त

प्रेषित समय :20:05:59 PM / Mon, Oct 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने एक बार फिर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे सटोरियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने तमरहाई स्कूल के पास शुभम सिद्धा को उस वक्त पकड़ा है, जब वह अपने घर में बैठकर क्रिकेट सट्टा खिला रहा था. इसी तरह माढ़ोताल क्षेत्र में पुलिस ने दीपांशु मांझी को क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटाप, एलसीडी, आईफोन, मोबाईल व नगद 4 हजार 155 रूपये जब्त किए है.

पुलिस के अनुसार तमरहाई स्कूल के पास रहने वाला शुभम सिद्धा अपने घर में बैठकर वल्र्ड क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है. इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच व कोतवाली थाना पुलिस ने घेराबंदी कर घर पर दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही लैपटॉप व मोबाइल छुपाकर भागा पकड़ लिया गया. पुलिस को जांच के साथ मोबाइल फोन व लैपटॉप में ग्राहकों से रुपए का लेनदेन मिला. पुलिस ने शुभम सिद्धा के कब्जे से डेल कंपनी का लैपटॉप, एक मोबाइल, आईफोन, एक एंड्राइड मोबाइल, शाओमी कंपनी की एलसीडी व क्रिकेट सट्टा की रकम 2 हजार रुपए जब्त की गई. इसी तरह माढ़ोताल पुलिस ने श्रीराम कालेज के समीप  दीपांशु मांझी उम्र 26 वर्ष निवासी कृष्णा सिटी के सामने श्रीराम परिसर माढ़ोताल को क्रिकेट सट्टा खिलाते पकड़ा है. पुलिस ने दीपांशु के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल, 2 सट्टापट्टी, एक पेन तथा नगदी 2 हजार 155 रुपए जब्त किए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रानी कमलापति-जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस को रीवा स्टेशन तक किया गया विस्तार, 15 अक्टूबर से चलेगी

MP की 230 सीटों पर एक ही चरण में 17 नवम्बर को मतदान, 3 दिसम्बर को परिणाम, जबलपुर में सीएम के दो कार्यक्रम रद्द ..!

जबलपुर मंडल के जरुआ खेड़ा, गनेश गंज एवं लिधोरा खुर्द स्टेशनों पर इन ट्रेनों का हुआ ठहराव

MP: नवरात्रि में जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, जबलपुर में तीन सीटों को लेकर मचा है घमासान..!

Railway: जबलपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग