Chhattisgarh: कांग्रेस नेता ने भाजपा पर किया कटाक्ष, कहा बटन कमल का दबेगा, वीवीपैट से अडानी निकलेगा

Chhattisgarh: कांग्रेस नेता ने भाजपा पर किया कटाक्ष, कहा बटन कमल का दबेगा, वीवीपैट से अडानी निकलेगा

प्रेषित समय :19:05:30 PM / Sat, Oct 14th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, यहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ न्याय किया. उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर आप वीवीपैट का बटन दबाएगें तो उसमें भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल की जगह अडानी दिखेगा.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि जब किसानों को आर्थिक रूप से समर्थन दिया जाता है तो प्रधानमंत्री इसे रेवड़ी कहते है. लेकिन जब इसे अडानी को दिया जाता है तो वह इसे राहत के रूप में देखते हैं. उन्होंने दावा किया कि जनता का कांग्रेस के प्रति भरोसा बढ़ा है इसी भरोसे के दम पर अब की बार 75 पार का लक्ष्य पूरा होगा.

उन्होने कहा ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर आप वीवीपैट का बटन दबाएंगे तो उसमें बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल की जगह अडानी दिखेगा.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होंगे. वोटों की गिनती मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना व मिजोरम के साथ 3 दिसंबर को होनी है. इस बीच कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए बैठक कर रही है. इससे पहले आज पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खडग़े ने राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, एमपी कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ व कई अन्य नेताओं सहित शीर्ष नेतृत्व के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. कांग्रेस ने कहा था कि वह पितृपक्ष के बाद उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में हुई बैठक में मुख्यमंत्री सभी कैबिनेट मंत्रियों व विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पुरानी सीट पाटन से चुनाव लड़ेंगे. खबर है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में किसी भी मंत्री का टिकट नहीं काटेगी, सभी मंत्री एक बार फिर चुनावी रण में नजर आएंगे. छत्तीसगढ़ राज्य की शेष 42 सीटों पर एक से अधिक उम्मीदवार होने के कारण उम्मीदवारों का निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

5 राज्यों में हो गया चुनाव की तारीखों का एलान, एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग, रिजल्ट 3 दिसम्बर को, छत्तीसगढ़, राजस्थान का यह है शेड्यूल

प्रियंका गांधी बोलीं- सत्ता वापसी पर छत्तीसगढ़ में कराएंगे जातीय जनगणना, 10 लाख गरीबों को देंगे आवास

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, यह की मांग

छत्तीसगढ़ में फाइनल वोटर लिस्ट जारी, 18 लाख 68 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी 26,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- भ्रष्टाचारी आंख नहीं मिला सकता

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में कहा- कांग्रेस और इसके घमंडिया साथी गुस्से में, महिला आरक्षण के बहाने विपक्ष पर साधा निशाना

भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में महिलाओं को अब छह लाख तक का ऋण देगी, आदेश जारी