MP: शिवराज ने कहा कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का अपमान किया, कमलनाथ ने किया पलटवार झूठ फरेब की राजनीति, आपको मुबारक हो

MP: शिवराज ने कहा कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का अपमान किया, कमलनाथ ने किया पलटवार झूठ फरेब की राजनीति, आपको मुबारक हो

प्रेषित समय :16:14:54 PM / Sat, Oct 14th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

भोपाल. एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान व पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच जुबानी जंग जारी है. शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित किया है. यह कांग्रेस है जिसने कभी आदिवासी नेताओं का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम उनके लिए स्मारक बना रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने केवल एक ही परिवार के लोगों के स्मारक बनाये. हम आदिवासी महिलाओं के खाते में 1000 रुपए प्रति माह जमा कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने इसे बंद कर दिया. शिवराज ने आरोप लगाया कि उन्होंने संबल योजना को बंद कर दिया.

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि कमलनाथ व प्रियंका गांधी सुन लें कि हम आदिवासियों का सम्मान करेंगे, उन्हें सुविधाएं देंगे. भाजपा नेता ने दावा किया कि उन्होंने संभवत: लाडली बहना योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. यह एक चालू योजना है. इसे रोका नहीं जा सकता. इसका फायदा 1.32 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है. मैं एमपी की महिलाओं को आगाह करना चाहता हूं कि देख लें इनकी मंशा कैसी है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने पहले सबको ठगा था लेकिन अब कमलनाथ  गांधी परिवार को ही ठगने का काम कर रहे हैं. कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि  शिवराजसिंह ने अपनी ही सरकार व पार्टी में हाशिये पर डाल दिए जाने के बाद से आप अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आज आपने सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए कह दिया कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है, उनके बाप का क्या जाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन प्रियंका के पूज्य पिताजी के बारे में आप इस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वे  भारत स्वर्गीय राजीव गांधी मातृभूमि के लिए शहीद हुए थे. प्रियंका की दादी श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना लहू भारत माता को समर्पित कर दिया. आपकी झूठ फरेब की राजनीति, आपको मुबारक हो. मुझे और पूरे हिंदुस्तान को गांधी परिवार पर गर्व है क्योंकि गांधी देश के लिए जीना व मरना जानते हैं. एक बात और कि कांग्रेस झूठी घोषणा नहीं करती. हम तो उसी सनातन वाक्य पर चलते हैं, प्राण जाए पर वचन न जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी कांग्रेस कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट नवरात्र के पहले दिन जारी होगी : रणदीप सुरेजवाला

एमपी में कांग्रेस सरकार बनी तो 11वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे 1500 रुपये महीना : प्रियंका गांधी

एमपी में चेकिंग अभियान: कार में मिले करोड़ों रुपए के जेवर, 20 लाख रुपए नगद

5 राज्यों में हो गया चुनाव की तारीखों का एलान, एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग, रिजल्ट 3 दिसम्बर को, छत्तीसगढ़, राजस्थान का यह है शेड्यूल

एमपी: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, शारीरिक संबंध बनाकर शादी का वादा तोड़ देना दुष्कर्म नहीं

एमपी के 24 जिलों से मानसून की विदाई, दो दिन में जबलपुर से भी होगा विदा..!

एमपी के कटनी जेल में चल रहे मरम्मत कार्य का फायदा उठाकर दीवार फांदकर भागा कैदी, मचा हड़कम्प