इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में वरिष्ठ बीजेपी नेत्री सुमित्रा महाजन घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. इंदौर के कई वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन के घायल होने की खबर मिलने पर अस्पताल पहुंच गए हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने उनका हालचाल जाना है.
सुमित्रा महाजन सात बार सांसद रह चुकी हैं. वे लोकसभा की अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमवार को अपने ही घर में गिर गईं थीं जिससे उनके सिर में चोट लग गई. सिर में लगी गहरी चोट के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सुमित्रा महाजन फिलहाल पूर्णत: स्वस्थ हैं. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद रह चुकीं सुमित्रा महाजन को सुमित्रा ताई भी कहा जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: इंदौर में कांग्रेस विधायक ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के छुए पैर, गरमाई राजनीति..!
Rail News: इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन नागपुर तक चलेगी, कैलाश विजयवर्गीय की मांग रेलमंत्री ने मानी
स्वच्छता और वायु गुणवत्ता सुधार में अव्वल अपने समय से आगे 'बेस्ट स्मार्ट सिटी इंदौर'
MP: बारिश का नया सिस्टम बना, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रीवा संभाग में होगी बारिश..!