नवरात्रि में शिवमहापुराण कथा सुनने के हैं अनेक फायदे: सद्गुरूनाथ जी महाराज

नवरात्रि में शिवमहापुराण कथा सुनने के हैं अनेक फायदे: सद्गुरूनाथ जी महाराज

प्रेषित समय :20:33:45 PM / Mon, Oct 16th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. सतीश सद्गुरूनाथ जी महाराज द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर जबलपुर (मध्य प्रदेश) में 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक श्री मंगलम शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जबलपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग कथा का श्रावण करने पहुंचे. इसके अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से सद्गुरूनाथ जी महाराज के अनुयायी भी कथा का श्रवण करने आए हुए थे. यूटूयूब और सोशल मीडिया के द्वारा कथा का लाईव प्रसारण किया गया. जिसे देश-विदेश में घर में बैठकर लोगों ने देखा.

ज्ञात हो कि सद्गुरूनाथ जी महाराज के शिवमहापुराण कथा की चर्चा आज देश के विभिन्न प्रातों में होती है. गुरूवर की वाणी में ऐसा जादू है कि अनायस ही लोगों को अपनी ओर खिंचती है. शिवमहापुराण कथा सद्गुरूनाथ जी महाराज ऐसी तन्मयता से सुनाते हैं कि एक पल के लिए भी लोग अपनी नजर नहीं हटा पाते हैं. देश के विभिन्न राज्यों में सद्गुरूनाथ जी कथा होती रहती है जिसको सुनकर काफी लोग लाभान्वित होते हैं. इनके शिवमहापुराण कथा के दौरान दुःख निवारण शिविर का आयोजन भी किया जाता है. जिसमें गुरूवर लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से मुक्ति दिलाते हैं. असाध्य रोग, वैचारिक मतभेद-पारिवारिक उलझन, पति-पत्नी के बीच झगड़े एवं परिवार में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो उसका सटीक उपाय गुरूवर बताते हैं.

कथा के पहले दिन सद्गुरूनाथ जी महाराज ने कहा कि जीवन में दुःख और कष्ट आने का एक मात्र कारण है आपके कर्मों का फल. तुम अच्छे कर्म करते हो तो तुम्हें अच्छा फल मिलता है, तुम बुरे कर्म करते हो तो तुम्हें बुरा फल मिलता है. दूसरों की बुराई या गलत कामों से अपने आपको सदा दूर रखो. जिंदगी में सदा खुशहाली आएगी. जो व्यक्ति माता-पिता को कष्ट देता है  उनकी अवहेलना करता है उनके जीवन में बेतहाशा कष्टों में वृद्धि होती है.

गुरूवर देव ने कहा कि आप लोग परम सौभाग्यशाली है क्योंकि नवरात्रि के अवसर पर आप सभी लोगों को शिवमहापुराण कथा का श्रवण करने का सौभाग्य मिला है. शिव और शक्ति का जब मेल हो तो कोई समस्या आपको परेशान कर रही नहीं सकती. मॉ जगदम्बा और भगवान शिव हमेशा अपने भक्तों का कल्याण करते है. जो सच्चे मन से इनकी पूजा करता है उनकी सभी मनोकामना शिव-शक्ति जरूर पूरी करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पकड़ा गया इंदौर का सराफा कारोबारी, 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर बरामद..!

MP: कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, जबलपुर में लखन, विनय, तरुण, नीलेश अवस्थी, संजय तय, सिहोरा से एकता ठाकुर

MP: भाजपा की पांचवी सूची में होगे अत्प्रत्याशित बदलाव, जबलपुर में सिहोरा सीट बदल सकती है, उत्तर-मध्य पर फंसा है पेंच..!

गोदान एक्सप्रेस से मुम्बई जा रहे उज्जैन के यात्री के बैग में मिले 45 लाख रुपए, जबलपुर के व्यापारी का है रुपया

जबलपुर: बिना नम्बर की कार में घूम-घूम कर लिखा जा रहा था सट्टा, कई बड़े सटारियों की तलाश