शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है.
नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा करने की परंपरा है. नवरात्रि में माता रानी की सेवा करने से वे प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
ऐसे में आप नवरात्रि के दौरान परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए पान के पत्ते से कुछ उपाय कर सकते हैं.
देवी-देवता की पूजा में पान के पत्तों का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाता है.
नवरात्रि के मध्य 5 दिनों में एक पान के पत्ते पर चंदन से मां दुर्गा का बीज मंत्र लिखकर उनके चरणों में अर्पित करें.
*मां दुर्गा का बीज मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे.*
इसके बाद नवमी के दिन इन पान के पत्तों को इकट्ठा करके एक लाल कपड़े में बांध लें और अपनी धन पेटी या तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
नवरात्रि के नौ दिनों में दैनिक पूजा के दौरान पान के पत्ते में गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें. इससे भी आपकी धन की समस्या दूर होगी. नवरात्रि के 9 दिनों के बाद इन पान के पत्तों को बहते पानी में प्रवाहित कर दें . इस प्रकार पान अर्पित करने से मां दुर्गा अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.
अगर काफी मेहनत के बाद भी आपको बिज़नेस में मनचाही सफलता नहीं मिल रही है तो आप नवरात्रि के दौरान ये उपाय कर सकते हैं.
नवरात्रि के नौ दिनों तक पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं और इसे मां दुर्गा के चरणों में अर्जित करें. इसके बाद इसे अपने तकिए के पास रखकर सो जाएं. इससे बिजनेस में लाभ होने के योग बनते हैं.
अगर आपके घर में झगड़े होते रहते हैं, तो पान के पत्ते का यह उपाय आपकी मदद कर सकता है. नवरात्रि में एक पान के पत्ते पर केसर रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें. इस उपाय से घर का माहौल सकारात्मक बना रहेगा.
ऊँ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते.
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:..
*आचार्य निर्मला देवी*
Astro nirmal
जानते हैं अंक शास्त्र के हिसाब से क्या करें उपाय इस नवरात्रि
नवरात्रि स्पेशल- साबूदाना की खिचड़ी
गुप्त नवरात्रि में सिद्धि कुन्जिका स्त्रोत्र का नित्य पाठ करने करें
आषाढ गुप्त नवरात्रि में माँ की उपासना के लिये दुर्गा सप्तशती अनुष्ठान विधि