JABALPUR: ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में इंडोर गेम्स का शुभारम्भ

JABALPUR: ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में इंडोर गेम्स का शुभारम्भ

प्रेषित समय :20:55:26 PM / Tue, Oct 17th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर में आज 17 अक्टूबर 2023 को इन्डोर गेम्स '2023' का शुभारंभ  राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-. द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इन खेलों का आयोजन प्रतिवर्ष क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ रिक्रियशन क्लब के संयोजन से किया जाता है, इन खेलों में कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेते है.

इस अवसर पर राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-. ने अपने उदबोधन में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर के खिलाडिय़ों का अभिवादन किया एवं अपेक्षा जाहिर कि की सभी खिलाडी़ स्पोर्टस मैनशिप के साथ खेलेंगे और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-. ने आगे बताया की सप्ताह भर चलने वाले इन्डोर गेम्स के दौरान बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम के सिंगल्स एवं डब्लस तथा मिक्सड डब्लस के मैच खेले जायेंगे तथा साथ ही शतरंज प्रतियोगिताएं भी होगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को संगठन के स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2023 को आयोजित होने     वाले समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर आशीष कुमार क्षेत्रीय आयुक्त-.., कांता मोटवानी सहायक आयुक्त, अक्षय मिश्रा सहायक आयुक्त एवं स्टाफ रिक्रियशन क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में पकड़ा गया इंदौर का सराफा कारोबारी, 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर बरामद..!

MP: कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, जबलपुर में लखन, विनय, तरुण, नीलेश अवस्थी, संजय तय, सिहोरा से एकता ठाकुर

MP: भाजपा की पांचवी सूची में होगे अत्प्रत्याशित बदलाव, जबलपुर में सिहोरा सीट बदल सकती है, उत्तर-मध्य पर फंसा है पेंच..!

गोदान एक्सप्रेस से मुम्बई जा रहे उज्जैन के यात्री के बैग में मिले 45 लाख रुपए, जबलपुर के व्यापारी का है रुपया

जबलपुर: बिना नम्बर की कार में घूम-घूम कर लिखा जा रहा था सट्टा, कई बड़े सटारियों की तलाश