दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा 34 अतिरिक्त ट्रेनें

दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे  चलाएगा 34 अतिरिक्त ट्रेनें

प्रेषित समय :09:37:18 AM / Thu, Oct 19th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दशहरा, फिर दिवाली और छठ पूजा के चलते बड़ी संख्या में लोग शहरों से गांव और बाद में गांव से शहरों की ओर लौटेंगे. इस त्योहारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए रेलवे 34 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 377 फेर लगाएंगी. इन ट्रेनों में उपलब्ध कुल सीटों की संख्या 5980 होंगी. इनमें से 1326 जनरल क्लास, 3328 स्लीपर और 2513 सीटें AC कोच में होंगी.

इसके अलावा, त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए 69 ट्रेनों में 152 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं. इस अलर्ट में रेलवे ने यात्रियों से टिकट को लेकर दलालों से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक की लगातार निगरानी होगी और इनके आसपास होने वाले कार्यक्रमों पर भी नजर रखी जाएगी.  दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 34 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन विशेष गाड़ियों में 5980 सीटें होंगी. नॉर्दर्न रेलवे के जीएम शोभन चौधरी ने कहा कि अभी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.  इसके बाद दीपावली और छठ पूजा के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष उपाय होंगे.

छठ पूजा को लेकर बड़ी संख्या में दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों से यूपी और बिहार के शहरों की ओर जाते हैं इसलिए खासकर इस रूट की ट्रेनों पर यात्री ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है. इसलिए इस रूट पर रेलवे खास ध्यान दे रहा है. दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेनें आनंद बिहार स्टेशन से चलेंगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम कोटा पहुंचे, यूनियन ने किया स्वागत, कर्मचारियों की इन समस्याओं से कराया अवगत

रेलवे की मॉकड्रिल विवादों में घिरी: भूखे-प्यासे घंटों काम करते रहे एआरटी स्टाफ, डीआरएम से शिकायत

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

AIRF की रेलवे बोर्ड से मांग: इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को प्रोटेक्टिव गियर्स की खरीद के लिये नकद राशि दी जाए