पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित कलेक्टर कार्यालय में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब किसान राजा गढ़वाल से 1700 रुपए की रिश्वत ले रहे क्लर्क को जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम में रंगे हाथ पकड़ लिया. क्लर्क नीरज शर्मा द्वारा खसरे की नकल निकालने के लिए 17 सौ रुपए की रिश्वत ले रहा था.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि तामिया जिला छिंदवाड़ा में रहने वाले राजा गढ़वाल पिछले कई दिनों से अपने पारिवारिक मामले खसरा किश्तबंदी की नकल निकालने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय की प्रतिलिपि शाखा में आवेदन दिया. जहां पर क्लर्क नीरज शर्मा ने नकल निकालकर देने के बदले 17 सौ रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. रुपयों की मांग किए जाने की शिकायत नीरज शर्मा ने जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त आफिस में एसपी संजय साहू से की.
इसके बाद आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर क्लर्क नीरज शर्मा को 17 सौ रुपए की रिश्वत दी. तभी जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने क्लर्क नीरज शर्मा को रंगे हाथ पकड़ लिया. नीरज शर्मा के लोकायुक्त टीम के हत्थे चढऩे की खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आग की तरह फैल गई. देखते ही अन्य विभाग के कर्मचारी पहुंच गए, जिनके बीच रिश्वत लेने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नागपुर-शहडोल-नागपुर व्हाया जबलपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा डेली नई ट्रेन शुरू, यह है टाइमिंग
छिंदवाड़ा से JABALPUR आ रही बस में लगी भीषण आग, यात्रियों से मची चीखपुकार
MP: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, छिंदवाड़ा में खिला कमल
Jabalpur: छिंदवाड़ा से आ रही यात्री बस लम्हेटा मोड़ पर ट्रक से टकराई