Jabalpur: WCREU की महिला विंग का विशाल गरबा आयोजन धूमधाम से हुआ आयोजित, जमकर झूमे रेल अधिकारी और कर्मी

Jabalpur: WCREU की महिला विंग का विशाल गरबा आयोजन धूमधाम से हुआ आयोजित, जमकर झूमे रेल अधिकारी और कर्मी

प्रेषित समय :20:10:13 PM / Fri, Oct 20th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) महिला विंग द्वारा रेलवे ग्राउंड में 19 अक्टूबर 2023 की शाम धूमधाम से विशाल गरबा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डबलूडबलूओ की अध्यक्षा श्रीमति सुरजीत कौर ने की. इस आयोजन में सैकड़ों रेल कर्मचारियों के परिवारजनों ने शिरकत की. अधिकारी व उनकी पत्नियां भी पीछे नहीं रहीं, उन्होंने भी गरबा में कदम से कदम मिलाकर आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया.

मुख्य अतिथि के रूप में सचिव मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डबलूडबलूओ की सचिव श्रीमती रेणु रंजन, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन, सीडीईएन (को) जे. पी. सिंह, सीडीईई (टीआरओ) रामवदन मिश्रा, श्रीमती अंजली मिश्रा सीडीईई (जी) संजय मनोरिया सीडीएमई (को) मनीष पटेल श्रीमति नीतू पटेल, सीडीईएम यशवंत कुमार, डीईएम रजनीकांत साहू, डीओएम वर्षा इलोत्रे, डीईएन प्रीति शर्मा, सीडीओएम डॉ मधुर वर्मा, डॉ मीनल वर्मा उपस्थित रहे.

यूनियन की महिला यूथ द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर सम्मान किया गया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदया सहित सभी अतिथियों ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. सभी अतिथियों ने डांडिया व गरबा नृत्य माँ दुर्गा की आराधना की. इस अवसर पर गणेश वंदना, कालबेलिया नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कुल 434 प्रतिभागियों द्वारा जोरदार गरबा खेला गया.

मंडल अध्यक्ष का. बी. एन. शुक्ला एवं मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने डबलूसीआरईयू महिला विंग द्वारा सीनियर जूनियर वर्ग में बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस व बेस्ट एनर्जेटिक का मोमेंटो भी प्रदान किया गया. उपस्थित सभी एवं महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की. गरबा में आरती यादव, शोभा, नम्रता, अंशुल, अंजूलता राव, संजू रंगारे, कीर्ति, श्वेता कनौजिया, अंजू, चौरसिया, श्रीमती नीलम कोरी, सहित लगभग 1000 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP की 86 सीटों पर भी प्रत्याशी तय, जबलपुर की पनागर-केंट विधानसभा में दिग्विजय सिंह की पसंद का होगा प्रत्याशी

बाइक सवार भाई-बहन को रौंदते हुए खेत में घुसी यात्री बस, हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

जबलपुर में पकड़ा गया इंदौर का सराफा कारोबारी, 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर बरामद..!

MP: भाजपा की पांचवी सूची में होगे अत्प्रत्याशित बदलाव, जबलपुर में सिहोरा सीट बदल सकती है, उत्तर-मध्य पर फंसा है पेंच..!