पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दूसरी सूची के सामने आते ही विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला शुरु हो गया है. आज शुजालपुर, निवाड़ी, दतिया की सेवढ़ा, मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम सामने आने के बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए, यहां तक कि उन्होने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के अंदर दिग्विजयसिंह की फोटो पर कालिख पोतकर तोडफ़ोड़ कर दी. बाहर दिग्विजयसिंह व उनके बेटे जयवर्धन सिंह का पुतला जलाया. इसके अलावा जबलपुर में भी विरोध प्रदर्शन का दौर शुरु हो गया है, यहां पर एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. एक वरिष्ठ नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में सामने आ गए है.
सूत्रों की माने तो प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दामोदरसिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ विरोध जताते हुए दिग्विजयसिंह पर ओबीसी का हक मारकर अपने रिश्तेदारों को टिकट देने का आरोप लगाया है. दामोदर ने अपने पद से इस्तीफा देकर प्रदेश की 16 विधानसभा सीटो से चुनाव लडऩे का ऐलान किया है. इसी तरह अपनी विधानसभा से घोषित हुए प्रत्याशियों के विरोध में नाराज कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बंगले के बाहर डेरा जमा लिया है. वे सुबह से विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे है. उन्होने बंगले के बाहर पंगल लगाकर कार्यकर्ताओं ने भोजन किया है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उनकी विधानसभा से टिकट बदला जाए. निवाड़ी जिले से भोपाल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन कांग्रेस मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि निवासी से रजनीश पटेरिया प्रबल दावेदार रहे, उन्हे टिकट दिया जाना था. पीसीसी चीफ ने भी आश्वासन दिया था, लेकिन टिकट अमित राय को दे दी.
यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी की कार में की तोडफ़ोड़-
कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी टिकट मिलने के बाद आज पहली बार खातेगांव पहुंचे थे. वे नेमावर में मां नर्मदा व भगवान सिद्धनाथ के दर्शन कर पूजन करते इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक कर काले झंडे दिखाना शुरु कर दिया, यहां तक कि कार के कांच तोड़ दिया. दीपक जोशी के सुरक्षा कर्मियों ने समझाने की कोशिश की तो उनके साथ धक्कामुक्की कर दी गई. माहौल को देखते हुए दीपक जोशी वहां से चले गए.
100 गाडिय़ों से भोपाल पहुंचे कार्यकर्ता-
इसी तरह शुजालपुर में प्रत्याशी रामवीरसिंह सिकरवार के विरोध में 100 से ज्यादा गाडिय़ों में बैठकर कार्यकर्ता भोपाल पहुंच गए. जिन्होने कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह बंटी को टिकट देने की मांग की. एक दिन पहले कार्यकर्ताओं रामवीर का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी कर कहा था कि शराब ठेकेदार नहीं चलेगा.
इन सीटों को लेकर भी किया गया विरोध प्रदर्शन-
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने के बाद देवास की खातेगांव, रतलाम की जावरा, शाजापुर की शुजालपुर, बुरहानपुर, रीवा, सेमरिया, नर्मदापुरम की सिवनी मालवा, गुना, महू, पवई, सेवढ़ा व निवाड़ी सीट पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज
एमपी कांग्रेस कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट नवरात्र के पहले दिन जारी होगी : रणदीप सुरेजवाला
एमपी में कांग्रेस सरकार बनी तो 11वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे 1500 रुपये महीना : प्रियंका गांधी
एमपी में चेकिंग अभियान: कार में मिले करोड़ों रुपए के जेवर, 20 लाख रुपए नगद