बलिया. यूपी के बलिया जिले में गड़वार थाना के चिलकहर चट्टी के पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक सवारियां घायल बताईं जा रही है.
राहगीर और आसपास के लोगों ने घायलों को टेंपो से निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल चार लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है.
सूत्रों के अनुसार हादसा हुआ, तब टेंपो में 12 लोग सवार थे. मरने वाले सभी मऊ के बताए जा रहे हैं. यहां एक व्यक्ति के यहां शादी में खाना बनाने आए थे. दरअसल, गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी पर शनिवार देर रात करीब 1.30 बजे किसी तेज रफ्तार वाहन ने टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-त्वेसा ने डब्ल्यूपीजीटी पर तीन शुरूआतों में दूसरी जीत के साथ फॉर्म में लौटने का संकेत दिया
यूपी : सरेराह दुपट्टा खींचा, हादसे में छात्रा की मौत, पुलिस ने किया मनचलों का एनकाउंटर