MP: वोट मांगने पहुंचे PWD राज्यमंत्री का युवक ने अंगूठा काटा, खराब रास्ते और गड्ढों से था नाराज

MP: वोट मांगने पहुंचे PWD राज्यमंत्री का युवक ने अंगूठा काटा, खराब रास्ते और गड्ढों से था नाराज

प्रेषित समय :21:42:19 PM / Sun, Nov 5th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

शिवपुरी. पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छर्च में नाराज मतदाता ने जनसंपर्क करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व PWD मंत्री सुरेश राठखेड़ा का अंगूठा ही मुंह से काट लिया. मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन बाद में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. 

बताया जा रहा है कि मंत्री का अंगूठा खराब रास्तों और गड्ढों की नाराजगी के चलते काटा गया था. पहले तो मंत्री ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पुलिस कार्रवाई करवाने के लिए उसे थाने भिजवा दिया, लेकिन बाद में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए बिना पुलिस कार्रवाई के छुड़वा दिया गया.

नाराज वोटर ने काटा अंगूठा

शनिवार को भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा पोहरी विधानसभा के ग्राम छर्च में जनसंपर्क करने के लिए गए हुए थे, तभी गांव के एक युवक ने उनसे कह दिया कि आप किस बात पर वोट मांगने आए हो. आपने हमारे गांव के लिए किया ही क्या है. युवक ने मंत्री को गांव की सड़कों और पानी भरे गड्ढों का हवाला दिया. इस बात पर मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साथ पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता उससे उलझ गए.

बताया जा रहा है कि एक मंडल अध्यक्ष ने थप्पड़ भी जड़ दिए. जब भाजपा कार्यकर्ताओं की इस दबंगई को मंत्री राठखेड़ा ने देखा तो उन्हें लगा कि यह स्थिति तो उनके खिलाफ हो जाएगी. इसी के चलते मंत्री ने युवक और भाजपा कार्यकर्ता के झगड़े में बीच-बचाव करने का प्रयास किया. इस दौरान युवक ने मंत्री के हाथ का अंगूठा दांतों से चबा डाला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के 4 संभाग में भूकम्प के झटके, जबलपुर में रही 3.09 तीव्रता

एमपी: बालाघाट में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को बीच चौराहे मारी गोली, पर्चे में लिखा- मुखबिरी करने वालों को मिलेगी सजा

अमित शाह बोले, एमपी में तीन परिवारों की चलती है, गांधी परिवार के आदेश, कमलनाथ के निर्देश और गाली खाते है मिस्टर बंटाढार

अमित शाह बोले, एमपी में तीन परिवारों की चलती है, गांधी परिवार के आदेश, कमलनाथ के निर्देश और गाली खाते है मिस्टर बंटाढार

#Elections2023 एमपी में 'विंध्य जनता पार्टी' किसका नुकसान करेगी?