महाराष्ट्र : क्रिकेट मैच खेलने सेे इंकार करने पर दोस्त की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या

महाराष्ट्र : क्रिकेट मैच खेलने सेे इंकार करने पर दोस्त की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या

प्रेषित समय :14:50:49 PM / Mon, Nov 6th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

भंडारा. महाराष्ट्र के भंडारा में एक ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद हुई तीखी बहस के बाद एक चौंकाने वाली घटना में एक युवक ने कथित तौर पर अपने दोस्त की क्रिकेट के बल्ले से पीटकर हत्या कर दी. 

पुलिस के अनुसार, रविवार को अडयाल गांव के एक मैदान में दो टीमें मैच खेल रही थीं. कथित तौर पर 21 वर्षीय करण आर. बिलावने ने अपने दोस्त 24 वर्षीय निवृत्तिनाथ जी. कावले को बल्ले से इतना पीटा की उसकी जान चली गई. बिलावने की टीम कावले की टीम से तीन मैच जीत चुकी थी और उसने चौथा मैच खेलने से इनकार कर दिया था.

कावले ने चौथा मैच खेलने पर जोर दिया और इस बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. बिलावने ने कहा कि चूंकि उसकी टीम पहले ही तीन बार जीत चुकी है, इसलिए वे एक और मैच नहीं खेलना चाहते. दोनों के बीच मौखिक विवाद जारी रहा. इसी बीच बिलावने ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर, अपना बल्ला उठाया और कावले को सिर, गर्दन और दूसरे अंगों पर बेरहमी से मारा. कावले वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा. उसका काफी खून बह रहा था.

कुछ स्थानीय लोगों ने अडयाल पुलिस को फोन किया, जिसने घटनास्थल पर एक दल भेजा, लेकिन कावले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस घटना से गांव में लोगों के बीच भारी तनाव पैदा हो गया. वहीं मौजूद बिलावने को गिरफ्तार कर लिया गया. कावले के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कावले दिहाड़ी मजदूरों के एक बहुत ही गरीब परिवार से था. वह पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था. गांव में तनावपूर्ण माहौल होने के कारण, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया है. सोमवार को स्थिति नियंत्रण में बताई गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : उद्धव शिवसेना ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, मराठा आरक्षण पर संसद में विशेष सत्र की मांग

महाराष्ट्र केबिनेट का निर्णय: मराठों को कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया होगी शुरू

कर्नाटक स्थापना दिवस से पहले प्रतिबंध: बेलगावी में प्रवेश नहीं कर पाएंगे महाराष्ट्र के 3 मंत्री और 1 सांसद

ICC विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात

दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन, क्रिकेट फैंस सहित देश में शोक की लहर

पाक क्रिकेटर ने पाकिस्तान में की महाअष्टमी की पूजा, वायरल हो रहा दुर्गा पंडाल की फोटो, वीडियो

क्रिकेट विश्वकप को लेकर महिलाओं में भी उत्साह, बनवा रही हैं टैटू