Railway: डिप्टी चीफ इंजीनियर को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, घर की तलाशी में 52 लाख नगद मिला

Railway: डिप्टी चीफ इंजीनियर को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, घर की तलाशी में 52 लाख नगद मिला

प्रेषित समय :18:41:26 PM / Wed, Nov 8th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

लखनऊ. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर रेलवे के लखनऊ के चारबाग में पदस्थ डिप्टी चीफ इंजीनियर-2 (आईआरएसई 2006), को एक ठेकेदार से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. साथ ही दो दलालों को भी पकड़ा गया है. रेल अधिकारी के घर की तलाशी में 52 लाख रुपए नगद मिला है.

आरोपी अधिकारी पर यह आरोप था कि उसने कोसी कलां, (उत्तर प्रदेश) स्थित एक निजी कंपनी के उक्त ठेकेदार से बकाया भुगतान की शीघ्र प्रक्रिया में अनुचित पक्षपात दिखाने के लिए रिश्वत की मांग की थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हरीश कुमार, उप मुख्य अभियंता-द्वितीय, निर्माण, उत्तर रेलवे, चारबाग, लखनऊ और मेसर्स तोमर कंस्ट्रक्शन, कोसी कलां, उत्तर प्रदेश के वीरेंद्र तोमर और उनके बेटे प्रशांत तोमर (दोनों रिश्वत देने वाले) के रूप में की गई. इस मामले में 7 नवंबर, 2023 को उत्तर रेलवे, लखनऊ के लोक सेवकों और अन्य सहित 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

यह आरोप लगाया गया था कि उत्तर रेलवे, हजरतगंज, लखनऊ में तैनात लोक सेवकों ने निजी ठेकेदारों के साथ एक साजिश रची और अवैध संतुष्टि के बदले, भिन्नता/विचलन के लिए भुगतान को मंजूरी देने, देय भुगतानों की त्वरित प्रक्रिया में अनुचित पक्षपात दिखा रहे थे.

लखनऊ, जौनपुर, कोसी कलां (उत्तर प्रदेश) में आरोपियों के कई परिसरों की तलाशी ली गई, जिससे 52 लाख रुपये के लगभग बरामद हुए, साथ ही लॉकर की चाबियाँ, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार 9 नवम्बर को को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लोकायुक्त ट्रेप: खनिज विभाग में होमगार्ड सैनिक, प्राइवेट ड्राइवर 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

लोकायुक्त ट्रेप: कलेक्ट्रेट आफिस में किसान से रिश्वत ले रहा प्रतिलिपि क्लर्क रंगे हाथ पकड़ा गया..!

Lokayukta Trap: 2 रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, एक 25 हजार रुपए ले रहा था, दूसरा 500 रुपए..!

Lokayukta Trap: 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा सीईओ गिरफ्तार..!

सरपंच को लोकायुक्त टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, समर्थकों ने किया पथराव

ओडिशा में स्कूल टेंडर के लिए 19.96 लाख रुपये रिश्वत मामले में सीबीआई ने सात को किया गिरफ्तार