पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर/डिंडौरी. एमपी के नरसिंहपुर जिला में ग्राम अजंता जनपद पंचायत साईखेड़ा में रोजगार सहायक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे पकड़ा है. इसी तरह शहपुरा बस स्टेंड जिला डिंडौरी में रोजगार सहायक को जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.
इस संबंध में एसपी लोकायुक्त संजय साहू ने बताया कि नरसिंहपुर जिले की साईंखेड़ा जनपद पंचायत के ग्राम अजंता में हल्के मेहरा पिता दामोदर मेहरा निवासी ग्राम अजंता नरसिंहपुर ने नाली निर्माण व सीसी रोड जिओ टेग करने के लिए आवेदन दिया, जिसपर ग्राम रोजगार सहायक प्रशांत पिता श्री वीरेंद्र बड़कुर उम्र 33 वर्ष पद ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत अजंता तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत पीडि़त हल्के मेहरा ने जबलपुर लोकायुक्त आफिस पहुंचकर की. इसके बाद आज आफिस पहुंचकर रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर को 25 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने प्रशांत बड़कुर को रंगे हाथ पकड़ लिया. रोजगार सहायक के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने से जनपद कार्यालय में हड़क म्प मच गया, देखते ही देखते कर्मचारियों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. इसी तरह ग्राम पंचायत सरसवाही निवासी सावित्रीबाई पति अशोक तेमरे लाड़ली बहना योजना के तहत आवास फार्म भरवाने के लिए शहपुरा जनपद पंचायत कार्यालय पहुंची. जहां पर रोजगार सहायक नानसिंह मसराम ने रिश्वत की मांग की. सावित्री ने अपने पति अशोक तेमरे के साथ जबलपुर पहुंचकर एसपी लोकायुक्त संजय साहू से शिकायत की. इसके बाद आज रोजगार सहायक से बात की तो उसने शहपुरा बस स्टेंड बुला लिया. जहां पर सावित्रीबाई ने जैसे ही 500 रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त की टीम ने नानसिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया. बस स्टेंड में रोजगार सहायक नानसिंह मसराम को लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते देख आसपास के लोग कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए. रिश्वतखोर रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर को पकडऩे में लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की एवं 5 सदस्यीय दल की सराहनीय भूमिका रही.
Lokayukta Trap: 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा सीईओ गिरफ्तार..!
Lokayukta Trap: 13500 रुपए की रिश्वत ले रहा लेखापाल रंगे हाथ पकड़ा गया..!
सरपंच को लोकायुक्त टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, समर्थकों ने किया पथराव
ओडिशा में स्कूल टेंडर के लिए 19.96 लाख रुपये रिश्वत मामले में सीबीआई ने सात को किया गिरफ्तार
लोकायुक्त ट्रेप: 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी
Lokayukta Trap: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया परियोजना अधिकारी
JABALPUR: वोटर आईडी बनाने 2500 रुपए की रिश्वत ले रहा था BLO, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!