लोकायुक्त ट्रेप: खनिज विभाग में होमगार्ड सैनिक, प्राइवेट ड्राइवर 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

लोकायुक्त ट्रेप: खनिज विभाग में होमगार्ड सैनिक, प्राइवेट ड्राइवर 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

प्रेषित समय :16:11:26 PM / Tue, Oct 31st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी व खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय में होमगार्ड सैनिक व निजी वाहन चालक को लोकायुक्त टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. दोनों कर्मचारी गिरधारी सिंह पटैल नामक युवक ने जुर्माना राशि कम कराने व के स को हल्का बनवाने के लिए उक्त रिश्वत ले रहे थे. लोकायुक्त टीम की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि गिरधारी सिंह पिता स्वर्गीय प्यारेलाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम भडरी तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने 26 अक्टूबर को स्वयं के ट्रेक्टर से मानेगांव के्रशर से 2500 रुपए की रसीद कटवाकर गिट्टी मंगवाई. इसके बाद जब ट्रेक्टर लेकर गांव के लिए रवाना हुआ. सिवनी टोला के पास ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया . इस मामले में होमगार्ड सैनिक क्रमांक 260 नंदलाल झारिया उम्र 55 वर्ष व खनिज विभाग के निजी वाहन चालक विनोद कुमार सेन 55 वर्ष ने गिरधारी सिंह पटेल से केस हल्का बनवाने व जुर्माना राशि कम कराने के लिए 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. गिरधारी सिंह ने इस बात की शिकायत सिविक सेन्टर स्थित लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज पीडि़त गिरधारी सिंह पटेल क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय के सामने रोड कटंगा टीवी टावर के पास पहुंच गया. जहां पर होमगार्ड सैनिक नंदलाल झारिया व ड्राइवर विनोद कुमार सेन पहले से खड़े रहे. गिरधारी सिंह पटेल ने जैसे ही रिश्वत के 12 हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर   रेखा प्रजापति, कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. खनिज विभाग के निजी वाहन चालक व होमगार्ड सैनिक के लोकायुक्त टीम के हत्थे चढऩे की खबर मिलते ही हड़कम्प मच गया. आफिस के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक इस खबर से हतप्रभ रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लोकायुक्त ट्रेप: कलेक्ट्रेट आफिस में किसान से रिश्वत ले रहा प्रतिलिपि क्लर्क रंगे हाथ पकड़ा गया..!

Lokayukta Trap: 2 रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, एक 25 हजार रुपए ले रहा था, दूसरा 500 रुपए..!

लोकायुक्त ट्रेप: चाय के टपरे में बैठकर 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा सरपंच व पंच पति रंगे हाथ गिरफ्तार..!

Lokayukta Trap: 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा सीईओ गिरफ्तार..!

Lokayukta Trap: 13500 रुपए की रिश्वत ले रहा लेखापाल रंगे हाथ पकड़ा गया..!

सरपंच को लोकायुक्त टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, समर्थकों ने किया पथराव

ओडिशा में स्कूल टेंडर के लिए 19.96 लाख रुपये रिश्वत मामले में सीबीआई ने सात को किया गिरफ्तार

लोकायुक्त ट्रेप: 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया मुख्य नगर पालिका अधिकारी