CG: सीएम बघेल ने असम के सीएम को लेकर कहा, नया मुल्ला है प्याज ज्यादा खाएगा, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया इसलिए ज्यादा बोल रहा है

CG: सीएम बघेल ने असम के सीएम को लेकर कहा, नया मुल्ला है प्याज ज्यादा खाएगा, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया इसलिए ज्यादा बोल रहा है

प्रेषित समय :17:35:35 PM / Thu, Nov 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर तीखा कटाक्ष किया है. उन्होने कहा कि नया-नया मुल्ला है प्याज ज्यादा खाएगा. अभी-अभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया है इसलिए ज्यादा बोल रहा है. बाकी लोग कम बोल रहे है. सीएम भूपेश बघेल ने उक्ताशय की बात पत्रकारों से चर्चा में कही है. गौरतलब है कि हिमंता बिस्वा ने कहा था कि कांग्रेस को वोट देना, बाबर को प्रोत्साहन देना है.

मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि यहां राम वन गमन पथ 15 साल तक क्यों नहीं बनवाया, इसका जवाब वो लोग नहीं दे पाएंगे. जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानते नहीं, वो बयान दे रहे हैं. चुनाव आयोग को इस तरह की बयानबाजी पर लगाम लगाना चाहिए. निर्वाचन में शिकायत हुई तो पलटी मार रहा था पलटू राम. उन्होने सांसद रवि किशन के बुलडोजर वाले बयान पर कहा पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. रमन सिंह के साथ पहले दो अधिकारी थे, वह अडानी के संपर्क में है. वही लोग स्टोरी प्लान कर रहे हैं और इसी हिसाब से कार्रवाई हो रही है. बदनाम करने की साजिश और गिरफ्तारी भी चल रही है, ईडी व आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ा जा रहा है. बोनस देने व कर्ज माफी के विकल्प वाले रमन सिंह के सवाल पर बघेल ने कहा भारत सरकार में 2014 में बोनस देने पर प्रतिबंध लगाया था, उसे हटा दिया क्या, मैंने पत्र भी लिखा था प्रधानमंत्री को कि प्रतिबंध हटा दीजिए और मैं बोनस दूंगा. पहले ये स्पष्ट तो करें की प्रतिबंध हटाया क्या. महंगाई पर बघेल ने कहा किए लगातार पेट्रोल और डीजलए रसोई गैसए तेल जैसे पदार्थों में महंगाई देखने मिल रही है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में महंगाई से जूझने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है. प्याज के रेट देखकर भी आंसू आने लगे है.कांग्रेस ने घोषणा पत्र में गैस सिलेंडर 500 सब्सिडी देने की बात कही गई है. कर्ज माफी है, 32 रुपए क्विंटल धान है. फ्री शिक्षा, राशन जैसी घोषणाएं है उससे लोग प्रभावित है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच IED ब्लास्ट, एक जवान घायल, मिजोरम में वोट नहीं डाल पाए सीएम

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी बोले विकास और कांग्रेस में छत्तीस का आंकड़ा है, हमारी प्राथमिकता गरीब की चिंता..!

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- हमारे नेताओं ने देश के लिए जान दी, BJP बताए उन्होंने क्या किया

छत्तीसगढ़ में देश में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ पहुंचे असम के सीएम बिस्वा ने कहा, कांग्रेसी बाबर के अनुयायी है, सनातन धर्म को नुकसान पहुंचा रहे