MP: सोम ग्रुप ने बोगस खातों से कर्मचारियों के खातों में जमा की राशि, आइटी की जांच जारी

MP: सोम ग्रुप ने बोगस खातों से कर्मचारियों के खातों में जमा की राशि, आइटी की जांच जारी

प्रेषित समय :21:46:09 PM / Thu, Nov 9th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के भोपाल में सोम ग्रुप पर आयकर विभाग की कार्रवाई आज भी जारी रही. अब तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि सोम ग्रुप द्वारा बोगस खातों से कर्मचारियों के खातों में भी राशि जमा की जाती थी. इसके अलावा शैल कंपनियों से मनी ट्रांजेक्शन का भी खुलासा हुआ है.

सूत्रों के अनुसार कंपनी में काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन, सेल्समैन, गार्ड, सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारियों के नाम पर इन्वेस्टमेंट किया गया है. आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) रजिस्ट्रेशन के चलते यह सारा खेल किया है. आईटी टीम को जांच में सोम ग्रुप के एमडी के घर करीब ढाई करोड़ रुपए नकद मिले हैं. अन्य स्थानों से भी बड़ी मात्रा में नकदी व जेवरात बरामद किए गए हैं. खबर है कि सोम ग्रुप ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड में लिस्टेड के बाद भी लिमिट क्रॉस कर शेयर मार्केट में पैसा लगाया है. अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी भी एक्शन ले सकती है. गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने दो दिन पहले मंगलवार को सोम ग्रुप के ठिकानों पर दबिश दी थी. देश के पांच राज्यों में अलग-अलग ठिकानों पर की गई कार्रवाई में अधिकारियों को एक दर्जन से अधिक लॉकर्स का पता चला है. ये ग्रुप के मालिकों के अलावा कंपनी के अधिकारियों के नाम पर हैं. इन लॉकर्स से जेवरात और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है.

15 से 20 लग्जरी कारें मिली-

आयकर विभाग के अधिकारियों को जांच के दौरान सोम ग्रुप के मालिकों व अधिकारियों के यहां से 15 से 20 लग्जरी कारें मिली है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है. इसके अलावा अधिकारियों के रुपयों के इन्वेस्टमेंट के विदेशी कनेक्शन की भी तलाश की जा रही है. हालांकि जांच में यह बात सामने आई है कि गु्रप को विदेशों से भी फंडिग की जा रही है.

जांच के दौरान भागे कर्मचारी-

आयकर विभाग की जांच के दौरान कुछ कर्मचारियों ने असयोग भी किया, कुछ कर्मचारी भाग निकले, कुछ चाबियां ले गए. हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने उन्हे पकड़कर जांच पूरी की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR: राहुल गांधी ने किया रोड शो, सभा को संबोधित करते हुए कहा एमपी बलात्कार-बेरोजगारी का कैपिटल है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा: एमपी-एमएलए के खिलाफ लम्बित मामलों को जल्द किया जाए निपटारा, वेबसाइट पर डाला जाए डाटा

कमलनाथ का बीजेपी पर हमला: एमपी चौपट प्रदेश, भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं, हर वर्ग परेशान

एमपी इलेक्शन: केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का कथित वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज, यह है पूरा मामला

एमपी हाईकोर्ट के अजीब आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द, यह है पूरा मामला

एमपी: बालाघाट में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को बीच चौराहे मारी गोली, पर्चे में लिखा- मुखबिरी करने वालों को मिलेगी सजा