पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में नई के काबिज होने से पहले शिवराजसिंह चौहान सरकार एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है. सरकार 28 अक्टूबर को दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगी. इसके पहले आचार संहिता के दौरान भी कर्ज लिया था. सरकार द्वारा जनवरी 2023 से अब तक 38 हजार 500 करोड़ रुपए कर्ज लिया गया है.
सूत्रों की माने तो राज्य सरकार ने मतदान व कांग्रेस को चुनावी मुद्दा न देने के चक्कर में नवम्बर माह में कर्ज नहीं लिया था, इस महीने का यह पहला कर्जा होगा. 28 नवम्बर को लिया जाने वाला यह कर्ज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से 14 वर्ष के लिए लिया जा रहा है. चर्चा यह भी है कि नई सरकार के गठन की व्यवस्थाओं के साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के भुगतान के लिए यह कर्ज लिया जा रहा है. दिसंबर में भी सरकार जल्द ही योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर कर सकती है. 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू हुई थी. इसके बाद सरकार ने अक्टूबर महीने में ही तीन बार में 4 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: जबलपुर, इंदौर, भोपाल में एक डिग्री पारा उतरा, बारिश से पहले हल्की ठंड
MP: सोम ग्रुप के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रायसेन सहित 50 ठिकानों पर IT की रेड..!
MP: अब जबलपुर में सरकार बेचेगी 25 रुपए किलो प्याज, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में चल रही है बिक्री..!
Rail News: इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन नागपुर तक चलेगी, कैलाश विजयवर्गीय की मांग रेलमंत्री ने मानी