MP में आज रात से नया सिस्टम एक्टिव होगा, कई जिलों में होगी बारिश, गिरेगी बिजली, JABALPUR में घना कोहरा छाएगा

MP में आज रात से नया सिस्टम एक्टिव होगा, कई जिलों में होगी बारिश, गिरेगी बिजली, JABALPUR में घना कोहरा छाएगा

प्रेषित समय :18:00:16 PM / Wed, Nov 29th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में बदले हुए मौसम ने ठंड का असर बढ़ा दिया है, दिन में भी लोग ठिठुरते नजर आ रहे है. इसके अलावा एमपी में आज रात नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी साथ ही बिजली गिरने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो नया सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश का दौर शुरु हो सकता है. सबसे ज्यादा इंदौर-उज्जैन संभाग में बारिश होगी. 30 नवंबर को देवास, सीहोर, शाजापुर, धार, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, भोपाल सहित अन्य जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने का अनुमान है. एक दिसम्बर को भी प्रदेश में मौसम बदला ही रहेगा. बदले हुए मौसम का असर आज भी देखने को मिला है, सुबह से इंदौर, भोपाल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा रहा. इस वजह से विजिबिलिटी भी कम रही. 10 बजे के बाद कोहरा छंटा लेकिन हल्की धुंध छाई रही. कई शहरों में दिन का तापमान 8 से 9 डिग्री तक नीचे आ गया. बढ़ते हुए ठंड के असर को देखते हुए  छिंदवाड़ा, विदिशा व नर्मदापुरम में भी स्कूलों का समय बदल गया है.

मौसम विभाग की माने तो 30 नवम्बर को जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी, अशोक नगर, गुना, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, धार, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, शाजापुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली सहित कई जिलों में मौसम बदला रहेगा. एक दिसम्बर भोपाल, खरगोन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सतना, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली सहित अन्य जिलों में भी हल्की बारिश, गरज-चमक व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

इन जिलों के स्कूलों की टाइमिंग बदली-

छिंदवाड़ा में 31 दिसंबर तक सुबह की पाली में लगने वाले सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 9 बजे से खुलेंगे. विदिशा व नर्मदापुरम में अगले आदेश तक नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे के बाद लगाए जाएंगे. इससे पहले भोपाल, इंदौर, डिंडोरी, सागर व उज्जैन में नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं की टाइमिंग बदल दी गई थी. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 4 प्रत्याशी और बदले, अब तक 7..!

मध्यप्रदेश में कम होगे ठंड के दिन, शीतलहर भी न पडऩे के आसार, अक्टूबर में छाए रहेगें बादल..!

मध्यप्रदेश: कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़, दिग्विजयसिंह की फोटो पर कालिख पोती, पुतला जलाया, प्रत्याशियों की घोषणा से भड़के कार्यकर्ता

मध्यप्रदेश के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखी चिट्ठी, लाड़ली बहना-लाड़ली लक्ष्मी योजना का किया जिक्र