पहली बार भारत से बाहर होगा IPL ऑक्शन, कब कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव नीलामी, यहां जानिए

पहली बार भारत से बाहर होगा IPL ऑक्शन, कब कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव नीलामी, यहां जानिए

प्रेषित समय :13:14:36 PM / Sun, Dec 3rd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 को लेकर मिनी ऑक्शन की तारीख सामने आ गई है। बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन दुबई में होने वाला है, यह ऑक्शन 19 दिसंबर को होने वाला है.

आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन भारत से बाहर होने वाला है। ऐसे में आपके मन में भी एक सवाल जरूर होगा कि हम आईपीएल के मिनी ऑक्शन का लाइव कहां देख सकते हैं, ताकि आप भी पल-पल के आनंद ले सकें कि कौन खिलाड़ी किस टीम में शामिल होने वाले हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कहां देख सकते हैं।

1166 खिलाडिय़ों ने कराया रजिस्ट्रेशन

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में कई खिलाडिय़ों की अदला-बदली होने वाली है। इस मिनी ऑक्शन के लिए 1166 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे 830 भारतीय खिलाड़ी और 336 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा कैप्ड खिलाडिय़ों की बात करें तो 212 कैप्ड खिलाड़ी, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल है। बता दें, सभी आईपीएल टीमों के पास फिलहाल 77 जगह ही खाली है, लेकिन रजिस्ट्रेशन 1166 खिलाडिय़ों ने कराया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 70 से 75 खिलाडिय़ों पर ही ऑक्शन में बोली लग सकती है.

यहां देख सकते हैं मिनी ऑक्शन

आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं, तो आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मिनी ऑक्शन देख सकेंगे। इतना ही नहीं अगर आप टीवी स्क्रीन पर ऑक्शन देखना चाहते हैं, तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इन तीनों ही प्लेटफॉर्म पर आप मिनी ऑक्शन देख सकेंगे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Cricketer जसप्रीत बुमराह पिता बने, खुद दिखाई नन्हें बेटे की पहली झलक, एशिया कप के बीच लौटे हैं स्वदेश

Cricket: किम कॉटन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला अंपायर बनीं

Cricket: उंगली पर क्रीम लगाना रविंद्र जडेजा को पड़ा भारी, आईसीसी ने की यह बड़ी कार्रवाई

Cricketer अक्षर पटेल, डायटिशियन के साथ शादी के बंधन में बंधे, पत्नी मेहा ने शेयर किया वीडियो

Cricketer ऋषभ पंत की बचाई थी जान, उत्तराखंड सरकार हरियाणा रोडवेज के बस-कंडक्टर को देगी सम्मान

देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ