प्रदीप द्विवेदी. चार राज्यों के चुनावों के रुझान लगातार आ रहे हैं और शुरुआती अनुमान है कि दो राज्य कांग्रेस को, तो दो राज्य बीजेपी को मिल सकते हैं, लेकिन.... बड़ा सवाल विधानसभा नतीजों का नहीं, लोकसभा चुनाव का है?
इन नतीजों पर नजर डालें तो लोकसभा चुनाव 2024 में इन चार राज्यों में कांग्रेस की सीटें बढ़ सकती हैं, जबकि बीजेपी के समक्ष अपनी सीटें बचाने की चुनौती है!
राजस्थान में राज बदलने के संकेत हैं, रिवाज बदलने के नहीं, ऐसा लगता है कि धार्मिक राजनीति में कांग्रेस मात खा गई है, मजेदार बात यह है कि जिस धार्मिक राजनीति के दम पर राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने कभी गुजरात में बीजेपी के पसीने ला दिए थे, वही मैदान राजस्थान में इस बार अशोक गहलोत ने खुल्ला छोड़ दिया, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार दंगे, उदयपुर कांड आदि के संदर्भ के साथ कांग्रेस पर सियासी हमले करते रहे, सबसे बड़ी बात.... राजस्थान और मध्यप्रदेश में संघ बेहद ताकतवर है और उसकी सक्रियता को नजरअंदाज करना कांग्रेस को भारी पड़ा है? यही नहीं, पिछली बार तीसरे मोर्चे ने भी बीजेपी को तगड़ा झटका दिया था, तब के कई बागी अब वापस बीजेपी में आ गए हैं!
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नगद लाभकारी योजनाएं असरदार साबित हो रही हैं, इन नगद योजनाओं ने दो माह पुरानी पूरी सियासी गणित को पलट के रख दिया, यह बात अलग है कि मेहनत करें शिवराज, मुख्यमंत्री बने कोई और?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी की संभावनाएं व्यक्त की गई थी और भूपेश बघेल सरकार की वापसी संभव है, हालांकि यहां बीजेपी ने सुधार किया है, लेकिन राजस्थान-मध्यप्रदेश की तरह यहां बीजेपी बढ़त कायम नहीं कर पाई है, याद रहे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लाभकारी योजनाओं के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों पर भी लगातार फोकस थे, लिहाजा उन्हें बीजेपी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाई?
तेलंगाना के सबसे चौंकानेवाले नतीजे हैं, जहां कांग्रेस ने चमत्कारी बढ़त हासिल की है, लोकसभा चुनाव में इसका कांग्रेस को बड़ा फायदा मिलेगा?
ऐसा लगता है कि मतदाता दो पार्टी मॉडल- कांग्रेस या बीजेपी, पर फोकस हो रहे हैं, यदि आगे भी ऐसा होता है, तो लोकसभा चुनाव की सियासी तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी!
अभी मतगणना जारी है और लगता है कि दो राज्य कांग्रेस को और दो राज्य बीजेपी को मिल सकते हैं?
https://palpalindia.com/2023/11/30/Rajasthan-Exit-Poll-Pendulum-Dowsing-Senior-Editor-Anil-Lodha-International-Dowsing-Expert-Rajiv-Sardana-news-in-hindi.html
#ExitPolls विश्व में पहली बार.... पेंडुलम डाउजिंग एग्जिट पोल!
https://www.palpalindia.com/2023/11/27/delhi-Pendulum-Dowsing-Exit-Poll-First-time-in-world-A1TV-Pendulum-Dowsing-Expert-Rajiv-Sardana-Rajasthan-Assembly-Election-Voting-news-in-hindi.html
म.प्र. - जबलपुर विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे सटीक परिणाम देखें
विधानसभा चुनावों के 'नतीजे' देख कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई I.N.D.I.A की बैठक