पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में आज नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कईवरिष्ठ नेता व मंत्री उपस्थित रहे. वहीं इस मौके पर 6589 दिन सीएम रहे शिवराजसिंह चौहान भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए, जब वे जाने लगे तो लाड़ली बहनों व अन्य लोगों ने घेर कर नारेबाजी शुरु कर दी. यहां तक कि लाड़ली बहनों ने रोते हुए कहा कि भैया आप प्रधानमंत्री बनोगे, वहीं शिवराज चौहान बोले जस की तस धर दीनी चरदिया, मित्रों अब अलविदा.
पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पौधारोपण किया, इस बीच उन्होने नए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत है. उन्होने कहा कि आज प्रदेश के विकास, समृद्धि व कल्याण का पौधा लगाया है. जस की तस धर दीनी चदरिया, मित्रों अब अलविदा. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद जब पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान जाने लगे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोककर मामा-मामा के नारे लगाना शुरु कर दिए. शिवराज ने भी सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करना शुरु कर दिया. यहां तक कि उन्होने विंडो के कांच खुलवा लिए. उनकी कोशिश थी कि वे कार ने न उतरे, एक महिला ने रोते हुए कहा कि भैया आप चिंता न करे आप प्रधानमंत्री बनोगें. भीड़ के कारण जब कार आगे नहीं बढ़ पाई तो वे कार से उतरकर लोगों के पास पहुंच गए. भीड़ के बीच से कुछ महिलाएं शिवराज के पास आईं और उनसे लिपटकर रोने लगीं. शिवराज ने उनके सिर पर हाथ रखा. महिलाओं ने कहा भैया आपसे अच्छा कोई नहीं. इसके बाद शिवराज भीड़ से निकलने की कोशिश करने लगे. यह घटनाक्रम करीब आधा घंटा तक चलता रहा. गौरतलब है कि शिवराजसिंह के सीएम न बनने के बाद पूरे प्रदेश में महिलाएं दुखी है, अधिकतर महिलाओं का एक ही कहना है कि उन्होने शिवराजसिंह चौहान को वोट दिया था. वे प्रत्याशी को नहीं जानती है अब जब शिवराजसिंह चौहान को सीएम नहीं बनाया तो उनका दुख व गुस्सा सातवें आसमान पर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: रेप के बाद महिला की नृशंस हत्या, शराब डालकर जलाई लाश
MPPSC Admit Card 2023: एमपीपीएससी प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी