नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव में खड़े होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर हाल ही में एक्ट्रेस के पिता ने भी अपनी बात रखी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अदाकारा के पिता ने कहा कि भाजपा को यह तय करना है कि उनकी बेटी कहां से चुनाव लड़ेगी. कंगना रनौत के पिता नाम अमरदीप रनौत है. उन्होंने कहा कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही इलेक्शन लड़ेंगी. जब उनसे यह पूछ गया कि वह किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी.
कंगना रनौत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दिन पहले ही मुलाकात की थी. यह मीटिंग कुल्लू स्थित एक्ट्रेस के घर पर हुई थी. मुलाकात के बाद से ही इस तरह की चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि कंगना को लोकसभा चुनाव में भगवा दल से टिकट मिल सकता है. अब उनके पिता ने खुद भी इसकी पुष्टि कर दी है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक अभिनेत्री की ओर से कोई बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि कंगना के इलेक्शन में खड़े होने को लेकर तैयारियां अभी शुरुआती चरण में हैं और कुछ दिनों बाद वह खुद ही इसका ऐलान कर देंगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भाजपा के इस सांसद के पास पर हुई थी आरोपी सागर की संसद में एंट्री, ऐसे मिला एंट्री पास
कर्नाटक भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ी, येदियुरप्पा पर आलाकमान को ब्लैकमेल करने का आरोप
JABALPUR: मोहन यादव के सीएम बनने पर जश्र का माहौल, भाजपा कार्यालय में मिठाईयां बांटी गई