Railway: जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस आगामी 26 दिसंबर से 2 दिन के लिए निरस्त रहेगी

Railway: जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस आगामी 26 दिसंबर से 2 दिन के लिए निरस्त रहेगी

प्रेषित समय :19:29:24 PM / Wed, Dec 20th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस को रेल प्रशासन द्वारा दो दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि आगामी 26 एवं 27 दिसंबर को जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस नंबर 22192 तथा वापसी में 27 एवं 28 दिसंबर को इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस नंबर 22191 को रेल प्रशासन द्वारा इंदौर के पास लक्ष्मीबाई नगर यार्ड में रेलवे लाइन के डबलिंग कार्य के चलते निरस्त किया गया है.

इस ट्रेन के निरस्त होने पर यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से रेल प्रशासन द्वारा अवगत कराया जा रहा है. इंदौर के निकट बरलाई एवं मांगलिया यार्ड के मध्य रेलवे ट्रैक के डबलिंग का कार्य हो जाने से इस मार्ग पर यात्री गाडिय़ों का संचालन श्रेष्ठ ढंग से हो सकेगा और इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा. इसी कार्य के चलते रेल प्रशासन ने उक्त ट्रेन को निरस्त किया है जिससे कि भविष्य में रेल यात्रियों को उक्त रेल मार्ग पर तीव्र गति से गाडिय़ों के चलने से लाभ मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : पमरे के पीसीसीएम ने किया मदन महल एवं कछपुरा में सुविधाओं का औचक निरीक्षण

कन्याकुमारी से बनारस के लिए जबलपुर होकर काशी-तमिल संगमम नई ट्रेन शुरू, जगह जगह स्वागत

जबलपुर : डीआरयूसीसी की बैठक में रीवा-मुंबई डेली, इन स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट की उठी मांग

बनारस-कन्याकुमारी के बीच काशी तमिल-संगम नई ट्रेन का ऐलान: गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर चलेगी

एमपी में विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस का आत्ममंथन, जबलपुर से दो प्रदेश महामंत्रियों का इस्तीफा