MP: राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना का जिक्र न होने पर विपक्ष ने उठाया सवाल, कैलाश विजयवर्गीय बोले बंद नहीं होगी कोई योजना

MP: राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना का जिक्र न होने पर विपक्ष ने उठाया सवाल, कैलाश विजयवर्गीय बोले बंद नहीं होगी कोई योजना

प्रेषित समय :19:13:42 PM / Wed, Dec 20th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में लाड़ली बहना योजना चालू रहेगी या बंद होगी, इस बात को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चाओं का माहौल है. आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना का जिक्र नहीं किया गया. जिसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है. इसके बाद भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं हो रही है.

इसके पहले एमपी की 16वीं विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन नरेंद्र सिंह तोमर को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. तोमर ग्वालियर चंबल इलाके से पहले और मप्र विधानसभा के 15वें अध्यक्ष हैं. वहीं दूसरी ओर विधानसभा से पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर सदन के अंदर व बाहर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. जिसपर स्पीकर तोमर ने कहा कि कमेटी बनाऊंगा, कमेटी सभी से विचार-विमर्श करने के बाद फैसला होगा. सदन में हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. राज्यपाल के अभिभाषण पर दूसरे दिन सदन में चर्चा होगी. इस दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देने भाजपा विधायक दल ने आज शाम एक बैठक की है.

कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना-

विधानसभा से पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने गांधी प्रतिमा के पास धरना दे दिया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस विधायकों ने बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए. इसे बाद सदन के अंदर भी तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के विधायकों के बीच में बहस हुई. उमंग सिंघार ने कहा कि कोई कमेटी बनाने की जरूरत नहीं है. अध्यक्ष इस पर निर्णय लें.

सत्तापक्ष-विपक्ष दोनों से सम्मान मिलेगा-

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रशंसा की, वहीं कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि अध्यक्ष के रुप में श्री तोमर को सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों से सम्मान मिलेगा. श्री तोमर के अंदर कभी बदले की भावना नहीं रही, उन्होने राजनीति को हमेशा वैचारिक मतभेद से अलग ही रखा है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप..!

एमपी से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरु, पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई, कहा जहां दूसरो से उम्मीद खत्म, वहां से मोदी की गारंटी शुरु

एमपी में फिर होगी बारिश, 23-24 दिसम्बर गिर सकता पानी..!

एमपी के नरसिंहपुर में दिनदहाड़े लड़की की हत्या, सामने से सिर में मारी गोली, इश्क में बन बैठा हत्यारा

एमपी के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन यादव

एमपी: कटनी-सतना के बीच चलती ट्रेन में महिला से रेप, आरोपी ने बोगी से बाहर फेंककर गेट बंद किया, दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार