जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के 21वें अधिवेशन में शामिल होने हजारों रेल कर्मचारी जबलपुर पहुंचे हैं. पमरे के जबलपुर, कोटा व भोपाल मंडल से आये इन कर्मचारियों ने जबलपुर की सड़कों पर ऐतिहासिक रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. रैली में शामिल हजारों रेल कर्मचारियों का एक ही नारा था, एनपीएस हटाओ, ओपीएस लाओ, जो ओपीएस की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. यह रैली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेडियम में पहुंची, जहां पर यह खुले सत्र में तब्दील हुई.
इस रैली में एक खुले वाहन में एआईआरएफ के महामंत्री काम. शिवगोपाल मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष जेआर भोंसले, डबलूसीआरईयू महामंत्री काम. मुकेश गालव चल रहे थे, उनके आगे व पीछे ढोल, बाजों के साथ लाल झंडा लहराते हुए हजारों रेल कर्मचारी कतारबद्ध चल रहे थे. इन कर्मचारियों में महिला कर्मचारी भी बड़े उत्साह से नारेबाजी करती हुई नजर आ रही थी.
इन लीडर्स ने संभाले रहा मोर्चा
इस आयोजन व रैली को सफल बनाने में यूनियन महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व मं पिछले एक सप्ताह से यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला, मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने दिन रात एक किया हुआ था. दोपहर 2 बजे के लगभग प्लेटफार्म नंबर 1 से प्रारंभ हुई रैली की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि रैली इंदिरा मार्केट, रेलवे अस्पताल के सामने थी, जबकि अंतिम कतार प्लेटफार्म नंबर के पास रहा. सभी रेल कर्मचारी डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में पूरी तरह से अनुशासनबद्ध नजर आये व वे कतारबद्ध नारेबाजी करते हुए चलते रहे. इस रैली को आम लोग भी बड़े कौतुहल के साथ देखते रहे और इतनी अधिक लंबी रैली को लेकर चर्चा भी करते रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें
रेलवे का तोहफा: आईआरसीटीसी दे रहा है वैष्णो देवी दर्शन का मौका
बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत, 27 लोग घायल