WCREU एजीएम: हजारों रेल कर्मचारियों ने जबलपुर में निकाली रैली, एनपीएस हटाओ, ओपीएस लाओ के लगाये नारे

WCREU एजीएम: हजारों रेल कर्मचारियों ने जबलपुर में निकाली रैली, एनपीएस हटाओ, ओपीएस लाओ के लगाये नारे

प्रेषित समय :17:10:13 PM / Fri, Dec 22nd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के 21वें अधिवेशन में शामिल होने हजारों रेल कर्मचारी जबलपुर पहुंचे हैं. पमरे के जबलपुर, कोटा व भोपाल मंडल से आये इन कर्मचारियों ने जबलपुर की सड़कों पर ऐतिहासिक रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. रैली में शामिल हजारों रेल कर्मचारियों का एक ही नारा था, एनपीएस हटाओ, ओपीएस लाओ, जो ओपीएस की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. यह रैली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेडियम में पहुंची, जहां पर यह खुले सत्र में तब्दील हुई.

इस रैली में एक खुले वाहन में एआईआरएफ के महामंत्री काम. शिवगोपाल मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष जेआर भोंसले, डबलूसीआरईयू महामंत्री काम. मुकेश गालव चल रहे थे, उनके आगे व  पीछे ढोल, बाजों के साथ लाल झंडा लहराते हुए हजारों रेल कर्मचारी कतारबद्ध चल रहे थे. इन कर्मचारियों में महिला कर्मचारी भी बड़े उत्साह से नारेबाजी करती हुई नजर आ रही थी.

इन लीडर्स ने संभाले रहा मोर्चा

इस आयोजन व रैली को सफल बनाने में यूनियन महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व मं पिछले एक सप्ताह से यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला, मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने दिन रात एक किया हुआ था. दोपहर 2 बजे के लगभग प्लेटफार्म नंबर 1 से प्रारंभ हुई रैली की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि रैली इंदिरा मार्केट, रेलवे अस्पताल के सामने थी, जबकि अंतिम कतार प्लेटफार्म नंबर के पास रहा. सभी रेल कर्मचारी डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में पूरी तरह से अनुशासनबद्ध नजर आये व वे कतारबद्ध नारेबाजी करते हुए चलते रहे. इस रैली को आम लोग भी बड़े कौतुहल के साथ देखते रहे और इतनी अधिक लंबी रैली को लेकर चर्चा भी करते रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुलभ होगी सफर की आवश्यक सामग्रियां, शॉप का हुआ उद्घाटन

क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें

रेलवे वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह- रेलमंत्री ने WCR GM को लेखा एवं वित्त प्रबंधन की शील्ड देकर सम्मानित किया

रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र, 2 महीने की ट्रेनिंग भी करवा दी

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन की चतुर्थ मंडल की पीएनएम मीटिंग में पारित हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय

रेलवे का तोहफा: आईआरसीटीसी दे रहा है वैष्‍णो देवी दर्शन का मौका

बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत, 27 लोग घायल

रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार: लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड पश्चिम मध्य रेल को घोषित, WCR के दो हीरोज होंगे अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित