पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी में सेल्स टैक्स आफिस के क्लर्क नंदकिशोर गर्ग को जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. नंदकिशोर द्वारा दिलराज किशोर अग्रवाल की दुकान में जीएसटी का छापा न मारने के एवज में यह रकम ले रहा था.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि कटनी में दिलराज किशोर अग्रवाल की किराना दुकान है. जहां पर जीएसटी का छापा न डालने के एवज में सेल्स टैक्स आफिस का क्लर्क नंदकिशोर गर्ग हर माह पांच हजार रुपए मांग रहा था. क्लर्क द्वारा की जा रही पांच हजार रुपए की मांग की शिकायत दिलराज किशोर ने जबलपुर में एसपी लोकायुक्त संजय साहू से की. इसके बाद क्लर्क नंदकिशोर के कहने पर किराना व्यापारी दिलराज किशोर कटनी-मैहर चाका बायपास पहुंचा. जहां पर दिलराज किशोर ने जैसे ही क्लर्क नंदकिशोर को पांच हजार रुपए दिए. तभी लोकायुक्त टीम में डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर नरेश सहित अन्य अधिकारियों ने दबिश देकर नंदकिशोर को रंगे हाथ पकड़ लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले गाइड लाइन का पालन करें
एमपी: कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप..!
एमपी के नरसिंहपुर में दिनदहाड़े लड़की की हत्या, सामने से सिर में मारी गोली, इश्क में बन बैठा हत्यारा