जबलपुर. होम्योपैथिक रिव्युलेशन-2023Ó का आयोजन 24 दिसंबर 2023 को बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ.
जिसमें महाकौशल जबलपुर के युवा होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. व्ही यादव को उनके उत्कृष्ट चिकित्सकीय कार्य और उनके सराहनीय योगदान के लिए बर्नेट होम्योपैथिक द्वारा यूथ आइकॉन का अवार्ड आयुष मंत्री श्री दया शंकर मिश्रा दयालु और डा रामजी सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्य सभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री श्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, मंत्री दानिश अंसारी, वरिष्ठ क्रिकेटर कपिल देव, मदनलाल, कविराज डॉ. कुमार विश्वास, रूसी राजनयिक डॉ सर्गाई ड्वोरियानोव, डॉ हरिओम पवार, स्वयं श्रीवास्तव, नवनीत सिकेरा भी शामिल हुए.
इसके साथ ही एडीजी यूपी पुलिस आईपीएस नवनीत सिकेरा मोटिवेशनल संवाद स्थापित कर युवाओं में जोश का संचार किए। साथ में सांस्कृतिक सत्र में पद्मश्री कैलाश खेर भी उपस्थित रहे.
इस पूरे आयोजन के मुख्य और बर्नेट कम्पनी के सीएमडी डॉ नीतीश चंद्र दुबे और डा दिनेश दुबे उपस्थित रहे, डॉ. व्ही यादव को इस अवार्ड के लिए उनके माता पिता और परिवार के लोग कई चिकित्सक मित्रों शुभचिंतकों ने बधाई दी है.
WCREU के जबलपुर में ऐतिहासिक एजीएम की सफलता पर यूनियन ने जताया आभार
एमपी में 10 पुलिस जोन के आईजी बदले गए, जबलपुर भेजे गए चंचल शेखर
जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान
जबलपुर: भंडारे का भोजन बनाते समय खौलती हुई कढ़ाई में गिरा युवक, हालत गंभीर
जबलपुर रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, राजभाषा पत्रिका प्रगति पथ का विमोचन