रुड़की. उत्तराखंड के रुड़की में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां ईंट के भट्ठे की दीवार गिरने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में सुबह के समय ईंट भट्ठे में कच्ची ईंटों को पकाने के लिए उनकी दीवार बना रहे पांच श्रमिकों की दीवार के गिरने से मौत हो गई, जबकि आठ श्रमिक घायल हो गए.
बता दें कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
लहबोली गांव में सवानी ब्रिक फील्ड है. यहां पर करीब सौ से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे. इस समय भट्ठे पर कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा है. घोड़ा बुग्गी से श्रमिक ईंटों को भट्ठे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे. इसी बीच कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई. जिससे बड़ी संख्या में श्रमिक ईटों के नीचे दब गए. पूरे इलाके में कोहराम मच गया. आनन-फानन में अन्य श्रमिक मौके की ओर दौड़ पड़े. जेसीबी एवं हाथों से ईंटों को हटाकर निकालने की कोशिश की गई.
इस दौरान मुकुल निवासी उदलहेड़ी थाना मंगलौर, साबिर निवासी मिमनाला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, अंकित निवासी उदलहेड़ी, बाबूराम निवासी लहबोली थाना मंगलौर एवं जग्गी निवासी ग्राम पिनना जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा आशु, समीर समेत पांच लोग घायल हो गए है. सूचना पाकर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात एसके सिंह, एसडीएम विजयनाथ शुक्ला आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में बड़ा सड़क हादसा: शादी पर जा रहे नवविवाहित जोड़े समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
JABALPUR: आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट, एक कर्मचारी घायल, बारुद भरते वक्त हादसा
Rajasthan: ट्रक में पीछे से जा घुसी स्कार्पियो, 3 की मौत, दो घायल, खाटू श्याम जी जाते समय हादसा
महाराष्ट्र- नागपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की गई जान
पश्चिम बंगाल: रेल हादसा टला, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के दो डिब्बे हुए अलग
बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत, 27 लोग घायल
नोएडा में रोडवेज ने 5 को रौंदा, 3 की मौत, बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से हादसा