JABALPUR: रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी इनोवा कार, दो बचकर निकले, दो लापता..!

JABALPUR: रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी इनोवा कार, दो बचकर निकले, दो लापता..!

प्रेषित समय :19:35:54 PM / Tue, Dec 26th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के जबलपुर-मंडला रोड पर स्थित बबेहा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए इनोवा कार नदी में गिर गई. हादसे दो युवक को किसी तरह बचकर बाहर आ गए, वहीं दो लोग नदी में गिरने के बाद से लापता है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने लापता युवकों की तलाश शुरु करा दी है.

बताया गया है कि इनोवा कार से चार युवक कालपी से मंडला जाने के लिए निकले. कार जब बबेहा नदी पर बने पुल से निकल रही रही थी, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. नदी में गिरते ही कार में पानी भरने लगा, इस बीच नारायण तुमराची व बलवेन्द्र मसराम कांच तोड़कर पानी से बाहर आ गए. वहीं सियाराम कोरचे व धनेश मरावी लापता हो गए. कार गिरते देख राह चलते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनकी सूचना पर टिकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जिन्होने लापता हुए दोनों युवकों की तलाश शुरु करा दी. वहीं नदी से बाहर निकले बलवेंद्र ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह और उसका साथी  कालपी से लिफ्ट लेकर मंडला जाने कार में बैठे थे. उसका साथी व एक अन्य युवक अभी भी लापता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से दमोह जा रही बस के कंडक्टर की भारी वाहन के कुलचने से मौत, बस में आई खराबी चेक करते वक्त हादसा

WCREU के जबलपुर में ऐतिहासिक एजीएम की सफलता पर यूनियन ने जताया आभार

MP में 10 पुलिस जोन में अब एडीजी स्तर के अधिकारियों को बनाया गया पर्यवेक्षक, जबलपुर में कार्याे की समीक्षा करेगें चंचल शेखर

एमपी में 10 पुलिस जोन के आईजी बदले गए, जबलपुर भेजे गए चंचल शेखर

जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान

जबलपुर: भंडारे का भोजन बनाते समय खौलती हुई कढ़ाई में गिरा युवक, हालत गंभीर