रेल न्यूज- इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़़कम्प, जांच में कुछ नहीं मिला

रेल न्यूज- इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़़कम्प, जांच में कुछ नहीं मिला

प्रेषित समय :18:38:19 PM / Sat, Dec 30th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. जीआरपी कंट्रोल से मंडल सुरक्षा नियंत्रण भोपाल को शुक्रवार 29 दिसम्बर की देर रात लगभग 22.35 बजे इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना पर हड़़कम्प मच गया.

शिकायतकर्ता सूरज पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के पीछे के जनरल कोच में एक बम की संभावना है. उक्त सूचना पर भोपाल-इटारसी रेलखंड के मध्य स्थित मिसरोद स्टेशन के प्लेटफार्म न 1 पर गाड़ी को समय 22.47 बजे रुकवाया गया.

सूचना मिलते ही मौके पर मंडल रेल प्रबंधक भोपाल-देवाशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब भोपाल, सहायक सुरक्षा भोपाल प्रथम व द्वितीय, साथ 20 अधिकारी व स्टॉफ, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) भोपाल, वाणिज्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, सिविल पुलिस एसीपी रजनीश कश्यप के नेतृत्व में लगभग 15 स्टॉफ, शासकीय रेल पुलिस के एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल, डीएसपी कुलहरा व उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में लगभग 15 स्टाफ तथा बीडीडीएस के सहायक निरीक्षक विनोद मिश्रा के नेतृत्व में 01 श्वान के साथ 10 स्टॉफ व रेल सुरक्षा बल का श्वान दल मौके पर उपस्थित हुए.

बीडीडीएस तथा रेल सुरक्षा बल के श्वानों तथा आरपीएफ, जीआरपी तथा सिविल पुलिस के स्टाफ द्वारा एचएचएमडी के माध्यम संयुक्त रूप से गाड़ी के सभी 23 कोचों को चैक किया गया, कोई संदिग्ध वस्तु नही पाई गई. बीडीडीएस टीम भोपाल द्वारा कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के प्रमाण पत्र दिये जाने के पश्चात गाड़ी को समय  01.37 बजे अपने गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना किया गया.  उक्त घटना के कारण गाड़ी लगभग 2 घंटे 50 मिनट डिटेन हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Railway: पमरे के पीसीसीएम ने जबलपुर मंडल के तीन माल गोदामों का किया निरीक्षण, दिये यह निर्देश

जिसका सीएम ने मंच से तबादला किया उसके हाथ जबलपुर का उपार्जन?

जबलपुर-अम्बिकापुर इण्टरसिटी की समय सारणी में आंशिक संशोधन, जबलपुर स्टेशन से 15 मिनट पहले छूटेगी

MP: जबलपुर में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, बनवा लिया आधार कार्ड-पेन कार्ड, 2009 में भारत आया

जबलपुर: OFK मैनेजर ने 11 साल की बच्ची को कमरे में बंद किया, घरेलू काम कराते थे, पूरे शरीर पर जख्म

मध्यप्रदेश में नए वर्ष की शुरुआता बारिश से होगी, जबलपुर, भोपाल में छाया रहा घना कोहरा..!