पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम छत्तरपुर पनागर में सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक नवल किशोर खम्परिया को लोकायुक्त की टीम ने उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया. जब वह डुमारीलाल यादव से 9 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था. उक्त रिश्वत की राशि प्रबंधक द्वारा धान की तुलाई कराने के एवज में ली जा रही थी.
इस संबंध में एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम छत्तरपुर तहसील पनागर निवासी डुमारीलाल पिता रतिराम यादव उम्र 54 वर्ष ने अपनी 300 क्विंटल धान सेवा सहकारी संस्था में तौल के रख दी थी. धान की तुलाई शासन द्वारा की जाती है, इसके बाद भी सहकारी समिति प्रबंधक नवलकिशोर खम्परिया द्वारा 5 से 10 प्रति क्विंटल के दर से डुमारीलाल से 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. किसी तरह 9 हजार रुपए में मामला तय हुआ, इसके बाद डुमारीलाल यादव ने लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से शिकायत की. इसके बाद आज डुमारीलाल यादव ने प्रबंधक नवलकिशोर को पनागर रोड स्थित वेदांत होटल में जाकर 9 हजार रुपए दिए. तभी लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान, कमलसिंह उईके व पांच सदस्यों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही नवलकिशोर खम्परिया कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Railway: जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस आगामी 26 दिसंबर से 2 दिन के लिए निरस्त रहेगी
कन्याकुमारी से बनारस के लिए जबलपुर होकर काशी-तमिल संगमम नई ट्रेन शुरू, जगह जगह स्वागत
जबलपुर : पमरे के पीसीसीएम ने किया मदन महल एवं कछपुरा में सुविधाओं का औचक निरीक्षण
जबलपुर : डीआरयूसीसी की बैठक में रीवा-मुंबई डेली, इन स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट की उठी मांग